बिजली किल्लत पर भड़की महिलाएं, एसई कार्यालय के कटआउट निकाल सप्लाई की ठप
Hapur News - कालोनी में कई दिन से सप्लाई बाधित होने से परेशान है महिलाएं - महिलाओं ने अधिक्षण अभियंता कार्यालय का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी हापुड़, संवाददाता।

नगर के आवास विकास स्थित वैशाली कालोनी में कई दिनों से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। भीषण गर्मी में दिन में तीन से चार घंटे सप्लाई मिल रही है। ऐसे में कालोनी की महिलाओं ने आवास विकास स्थित अधिक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कार्यालय के कटआउट निकालकर बिजली सप्लाई ठप कर दी। वैशाली कालोनी की महिला सुषमा ने बताया कि वैशाली कालोनी में करीब चार से पांच हजार घर है। इन घरों को मात्र दो ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई दी जाती है। गर्मी के दिनों में मांग ज्यादा बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मर जवाब दे जाते है और बिजली सप्लाई ठप हो जाती है।
दिन में दो से तीन घंटे या फिर चार से पांच घंटे ही बिजली सप्लाई मिलती है। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि बिजली सप्लाई बाधित होने पर कई बार अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया। लेकिन हर बार आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने मंगलवार को कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद कार्यालय के कटआउट निकालकर सप्लाई को भी ठप कर दिया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद विद्युत कर्मचारियों से महिलाओं की नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद अधिक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे, उन्होंने महिलाओं को समझाकर गुस्सा शांत कराया। उन्होंने कालोनी की सप्लाई को जल्द सुचारू करने का आश्वासन दिया। तब जाकर महिला वापस लौटी। इस मौके पर रजनी, राजवत्ती, दीपशिखा आदि शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।