सेवा और उल्लास के संग बड़े मंगल पर जिलेभर में लगे भंडारे
Shahjahnpur News - जिलें में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर भक्तिभाव और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिरों में सुंदरकांड, भजन-कीर्तन और भंडारों का आयोजन हुआ। माताजी मंदिर के पास श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित...

शाहजहांपुर। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जिलेभर में भक्तिभाव, सेवा और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मंदिरों में सुबह से ही सुंदरकांड, भजन-कीर्तन और पूजन-अर्चन के साथ जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ। शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर, चरणदास धर्मशाला, हनुमतधाम, कच्चा कटरा, रेती, सुभाष चौराहा सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने सेवा कार्यों में भाग लिया। सदर बाजार के चूड़ी वाली गली स्थित माताजी मंदिर के पास कृष्णा होजरी की ओर से आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को पूरी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश के मार्गदर्शन में सामूहिक सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण हुआ। पंडित नीरज वाजपेई द्वारा विधिवत पूजन कराया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को ठंडा शरबत, लड्डू और फल वितरित किए गए। इस आयोजन में गौरव त्रिपाठी, सोनू अवस्थी, अतुल कुमार, गरिमा बाजपेई, भावना तिवारी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने सेवा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।