हसायन की प्रथम फाइल
Hathras News - मेधावी छात्र छात्राए टेबलेट व प्रशस्ति पत्र किए गए वितरितहसायन की प्रथम फाइलहसायन की प्रथम फाइलहसायन की प्रथम फाइलहसायन की प्रथम फाइलहसायन की प्रथम फा

मेधावी छात्र छात्राए टेबलेट व प्रशस्ति पत्र किए गए वितरित फोटो-01 में हसायन के श्री संकट मोचन आईटीआई कालेज अंडौली में छात्रा को टेबलेट वितरित करते हुए एमएलसी मानवेन्द्र सिंह हसायन।संकट मोचन आईटीआई कालेज अण्डौली में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी विधान परिषद सदस्य स्नातक खंड आगरा,विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र प्रताप सिंह पीलू भैया ब्लॉक प्रमुख,आरपी शर्मा जिला सहसंयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भाजपा,सुनील पांडे सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा संयुक्त रूप से रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर दयाल शर्मा पूर्व प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी द्वारा की गई जबकि कार्यक्रम में मंच संचालन घमंडीलाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम
में इकतालीस विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण तथा इक्यावन विद्यार्थियों को मेधावी सम्मान प्रशस्ति पत्र दिए गए।सभी अतिथियों का स्वागत लोकेश कुमार दीक्षित,राजेश कुमार शर्मा,अनिल कुमार पाठक,विपिन कुमार शर्मा,जायेश कुमार दीक्षित,देव बसंत दीक्षित,दिग्विजय सिंह,मनोज कुमार,उमा दीक्षित,हेमा सिंह,सुभाष बाबू,मलखान सिंह,नूर इस्लाम,अमित कुमार,मुकेश कुमार,दीपू शर्मा,सुनील चौहान,सुशील कुमार,चंद्रभान,रोहतास ने किया।अन्त में आईटीआई के निदेशक लोकेश कुमार दीक्षित ने सभी का आभार प्रकट किया। ------------ भाजपाईयो ने मनाई अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती फोटो-03 में हसायन के वैवाहिक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए स्थानीय भाजपाई हसायन।कस्बा के अंडौली मार्ग स्थित एक वैवाहिक स्थल कार्यक्रम में पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत जन्म जयंती मनाई। पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील पांडे प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया।उन्होने लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन परिचय साहस के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को जागरूक किया।कार्यक्रम के आयोजक मोहित बघेल के द्वारा अतिथियो को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के छायाचित्र भेंट कर अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सासंद अनूप प्रधान,विधायक वीरेंद्र सिंह राणा,जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी,पंकज गुप्ता,बंटी आर्या, ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह पीलू भैया मंडल अध्यक्ष सुनील ठाकुर,दीपक उपाध्याय पूर्व मंडलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष ऐहन गजेंद्र प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष सिकंदराराव मुकुल गुप्ता,मंडल अध्यक्ष पुरदिल नगर सचिन दीक्षित,मंडल अध्यक्ष अगसौली जितेंद्र राजपूत,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष ॵजवी वीर सिंह राणा किसान मोर्चा मुनीश्वर उपाध्याय,रामस्वरूप कुशवाहा,नितिन सेंगर,राजकुमार पुंडीर मंडल महामंत्री,मुकेश सेंगर,चंद्रशेखर,संजय परमार,नितिन शर्मा,सोमेश यादव,ओम प्रकाश कुशवाहा,शिवम कुमार,भानु ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। ------ संगीतमय वातावरण में निकाली श्रीकलश यात्रा फोटो-04 में हसायन के मोहल्ला दखल में कलश यात्रा निकालते हुए श्रद्धालु फोटो-05 में हसायन में कलश लेकर नगर पथ भ्रमण कलश यात्रा में शामिल महिलाएं हसायन।कस्बा के मोहल्ला दखल में श्रीमद भागवत कथा के सात दिवसीय धार्मिक आयोजन से पूर्व नगर में पथ भ्रमण कर श्रीकलश यात्रा निकाली गई।श्रीकलश यात्रा कस्बा के मोहल्ला दखल से प्रारंभ होकर कस्बा के गली मुहल्लों में होते हुए सभी दैवीय स्थलों पर भ्रमण कर रवाना हुई।श्रीकलश यात्रा में महिला पुरूष श्रद्धालुओ के द्वारा डी.जे.संगीत पर धार्मिक भजन गीतों पर जमकर झूमते रीझते हुए दिखाई दिए।श्रीकलश यात्रा में नगर के सभी धार्मिक प्रवृति में आस्था रखने वाले महिला पुरूष युवक युवतियां मौजूद रहे। ------ कर्म के भाग्य विधाता फलदाता भगवान श्रीशनिदेव के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओ ने निकाली शोभायात्रा फोटो-06 में हसायन में कर्म के भाग्य विधाता फलदाता भगवान श्री शनिदेव के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालते हुए श्रद्धालु हसायन।कस्बा व देहात क्षेत्र में कलियुग के देवता कर्म के फलदाता भाग्य विधाता भगवान श्रीशनिदेव के जन्मोत्सव भक्त श्रद्धालुओ के द्वारा विधि विधान के साथ परंपरागत तरीके से मनाया।भगवान श्रीशनिदेव के जन्मोत्सव पर कस्बा के मोहल्ला दखल स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में स्थापित श्री शनिदेव भगवान के मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर कस्बा के गली मुहल्लों में होते हुए श्रीशनिदेव भगवान के मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।श्रीशनिदेव भगवान के मंदिर पर शोभायात्रा के पहुंचने के दौरान भक्त श्रद्धालुओ ने भगवान श्रीशनिदेव की मूर्ति प्रतिमा पर सरसो के तेल से अभिषेक कर पूजा अर्चना कर गुड चना कर प्रसाद वितरित किया।श्रीशनिदेव भगवान के जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी विद्युत झालरों के अलावा गुब्बारों से सजाया गया।श्रीशनिदेव के जन्मोत्सव पर गडोला मार्ग पर भी भक्त श्रद्धालुओ के द्वारा प्रसाद वितरित कराया गया। ------ श्री हनुमान जी महाराज के नाम जाप संकीर्तन सुंदरकांड में झूमे भक्त फोटो-07 में हसायन में ज्येष्ठ मास के बडा मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जी महाराज के नाम का सुमिरन जप नाम संकीर्तन व सुंदर कांड करते हुए धार्मिक संकीर्तन मंडल के कलाकार फोटो-08 में हसायन में ज्येष्ठ मास के बडा मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जी महाराज के जप नाम संकीर्तन सुंदरकांड में सुमिरन करती हुई महिला श्रद्धालु हसायन।कस्बा के मुख्य बाजार स्थित मोहल्ला किशन में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में कलियुग के देवता भगवान श्री हनुमान जी महाराज के जप नाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।श्री हनुमान जी महाराज के जाप नाम संकीर्तन कार्यक्रम में धार्मिक संकीर्तन मंडल के भक्त कलाकारों के द्वारा भगवान श्री हनुमान जी महाराज के जीवन परिचय लीला कथा के संगीत मय पाठ कर सुंदर कांड की स्तुति कर गुणगान किया।श्री हनुमान जी महाराज के सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के दौरान भक्त भाव विभोर होकर झूमते हुए दिखाई दिए।सुंदर कांड के पाठ के दौरान भक्त श्रद्धालुओ के द्वारा श्री हनुमान जी महाराज भगवान जय श्रीराम के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ------ शिव शक्ति श्री बालाजी महाराज के मंदिर पर हुआ आरसीसी सडक निर्माण के कार्य का शुभारंभ फोटो-09 में हसायन क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोरा स्थित शिव शक्ति श्री बालाजी महाराज के मंदिर पर आरसीसी कार्य का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि प्रवेश परमार हसायन।विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोरा स्थित श्रीशिव शक्ति श्रीबालाजी महाराज के मंदिर परिसर में जिला पंचायत निधि से आर.सी.सी.सीमेंटेंड के कार्य का शुभारंभ हो गया।उक्त निर्माण कार्य का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य राधा परमार के प्रतिनिधि के रूप मे पिता प्रवेश परमार के द्वारा नारियल फोडकर विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर फीता काटकर किया।जिला पंचायत सदस्य राधा परमार के पिता प्रवेश परमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के द्वारा जिला पंचायत निधि से गांव पोरा में धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य की सौगात दी है।इस अवसर पर सुरेश चौहान ठेकेदार,राकेश शर्मा,हरिओम कुमार वर्मा, उमाशंकर,हरप्रसाद,अमित कुमार शर्मा,अमर सिंह,विनोद,सत्यवीर लोग मोके पर मौजूद रहे। ---- कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ फोटो-11 में हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव महौं में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकालते हुए श्रद्धालु भक्त फोटो-12 में हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव महौं में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व आचार्य प्रीती कुशवाहा हसायन।हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव महौ में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में बडा मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा श्रीमद भागवत कथा के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।श्रीमद भागवत कथा के आयोजन से पूर्व गांव महौं में श्रद्धालुओ व भक्त समुदाय के द्वारा श्रीकलश यात्रा का आयोजन किया गया।श्रीमद भागवत कथा से पूर्व गांव में महिला युवतियो के द्वारा श्रीकलश को सिर पर रखकर गांव के गली मुहल्लों में परिक्रमा कर नगर भ्रमण किया।श्रीमद भागवत कथा से पहले निकाली गई श्रीकलश यात्रा में भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा जयकारे लगाए गए।श्रीकलश यात्रा नगर गांव भ्रमण परिक्रमा कर पुन:कथा स्थल लवकुश मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन भागवताचार्य प्रीति कुशवाहा ने कहा कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले धार्मिक श्रीकलश व भगवान गणेश की स्थापना करने के लिए श्रीकलश यात्रा निकालने से हर धार्मिक कार्य सफल हो जाता है। कलश यात्रा में ऋषि शेखावत,डॉक्टर सचिन शेखावत,सचिन वार्ष्णेय,चंदू कुशवाहा,मनीष कुशवाहा, विशाल शेखावत सहित विभिन्न ग्राम वासियों का अत्यंत सहयोग रहा। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।