Severe Heatwave Hits Mau Temperature Soars to 38 20 C Residents Struggle for Water दोपहर में तेज धूप से बढ़ी तपिश, लोग परेशान, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSevere Heatwave Hits Mau Temperature Soars to 38 20 C Residents Struggle for Water

दोपहर में तेज धूप से बढ़ी तपिश, लोग परेशान

Mau News - मऊ में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। तेज धूप और गर्म हवा के कारण तापमान 38.20 डिग्री तक पहुंच गया है। लोग धूप से बचने के लिए छायादार स्थानों की तलाश कर रहे हैं। पानी की कमी से यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 28 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
दोपहर में तेज धूप से बढ़ी तपिश, लोग परेशान

मऊ। ज्येष्ठ महीने में पड़ रही भीषण गर्मी ने आमजन के साथ ही पशु-पक्षी को बेहाल कर दिया है। दोपहर में तेज धूप के कारण बढ़ती तपन ने गर्मी की चुभन को और बढ़ा दिया है। साथ ही लू बाइक चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.20 डिग्री और न्यूनतम 29.10 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवा लोगों को परेशान कर रही है। दोपहर में लोग धूप और गर्मी से बचने के लिए सड़क किनारे छायादार स्थान ढूंढ़ते नजर आए। तापमान में बढ़ोतरी के चलते लगन के पिक सीजन में भी दोपहर में सड़कों पर भीड़-भाड़ कम दिख रही है।

दिन में लोग घरों में ही कैद रहने को लाचार है। तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। सुबह 10 बजे से ही सूर्यदेव अपना तेज बिखरते हैं तो दोपहर को धूप की तेजी के साथ बढ़ती गर्मी लोगों को बेचौन करने लगी है। अब दोपहर में बाजारों में भी रौनक कम हो जाती है। सुबह और शाम बाजारों में खासी भीड़ है। गर्मी बढ़ जाने से ठंडे पेयपदार्थों की मांग बढ़ गई है। जगह-जगह नारियल पानी, गन्ना एवं मौसमी के जूस की दुकानें सज गई हैं। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का प्रयोग कर रहे हैं। दोपहर के समय दोपहिया वाहन के साथ हाईवे पर निकलना चालकों के लिए मुसीबत बना है। गर्म हवा परेशान कर रही हैं। मई में ही गर्मी के तेवर देख लोग जून में पड़ने वाली गर्मी को लेकर चिंतित हो रहे हैं। अब मौसम में गर्मी के साथ गर्म हवा चल रही है। ऐसे में दो पहिया वाहन चलाते समय सर ढक कर वाहन चलाएं। धूप में चलते समय पानी न पीयें। घर से ही पानी पीकर निकलें। जहां तक संभव हो बिना जरुरी काम से तेज धूप के समय घर से बाहर न निकलें। खान-पान में सावधानी बरतें। सावधानी से बचा जा सकता है। पानी के लिए भटकते नजर आ रहे लोग शहर के रोडवेज और निजी वाहन स्टैंडों पर पेयजल के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के चलते यात्रियों को बेहद परेशानी हो रही है। तेज धूप एवं लू से बार-बार प्यास लग रही है, लेकिन वाहन स्टैंडों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से लोग बोतल बंद या दुकादनदारों से पानी मांगकर पीने को लाचार है। रोडवेज में महीनों से खराब आरओ अबतक मरम्मत नहीं हो सका है। सप्लाई का आ रहा पानी गर्म होने के चलते लोग पी नहीं पा रहे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।