पुरानी पेंशन के लिए अटेवा संगठन ने भरी हुंकार
Hardoi News - बिलग्राम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष राहुल शाक्य ने अध्यक्षता की। बैठक में वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों को...

बिलग्राम। बिलग्राम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक हुई। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री राहुल शाक्य ने की। संचालन महामंत्री संघ प्रिय विजय ने किया। देश की वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मौन सभा भी आयोजित की। संगठन की भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंच को और अधिक मजबूत तथा सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को गति दें।बैठक
में प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र दीक्षित, शिवशंकर शर्मा, आशीष तिवारी, नागेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश, गजेंद्र सिंह, लालजी, सुरदीप सिंह, नरोत्तम राजपूत,रामपाल, ब्रजमोहन रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।