बंदरों के खदेड़ने पर छत से गिरकर अधेड़ की मौत
Hardoi News - सेमरा चौराहा में मंगलवार को बंदरों को भगाने के प्रयास में 60 वर्षीय ऑटो चालक माधौराम छत से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बंदरों ने उन पर हमला किया और वह गिरकर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया,...

सुरसा। क्षेत्र के सेमरा चौराहा में मंगलवार को बंदरों के खदेड़ने से छत से गिरकर ऑटो चालक की मौत हो गई। वह छत पर बंदरों को भगाने गए थे। मंगलवार की सुबह सेमरा चौराहा निवासी माधौराम के घर की छत पर बंदरों का झुंड उत्पात मचा रहा था। बड़े बेटे मंजेश कुमार ने बताया कि बंदर छत पर रखे सामान को इधर-उधर फेंक रहे थे। पिता माधौराम (60) बंदरों को भगाने छत पर गए तो बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों के डर से भागने के क्रम में वह छत से नीचे गिर गए। उन्हें कमर और सिर में काफी चोट आई। उन्हें स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया उनके पिता अपना ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आए दिन बंदर हमला कर रहे हैं और उनके डर के कारण बच्चों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।