Farmers Struggle with Irrigation Due to Dry Canals in Pihani नहर में पानी न होने से गन्ना की सिंचाई में परेशानी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmers Struggle with Irrigation Due to Dry Canals in Pihani

नहर में पानी न होने से गन्ना की सिंचाई में परेशानी

Hardoi News - पिहानी में किसानों को नहर में पानी की कमी के कारण सिंचाई और पलेवा में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप के चलते गन्ना की फसल और खाली खेतों के लिए पानी की आवश्यकता है। कई गांवों में नहर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 22 March 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
नहर में पानी न होने से गन्ना की सिंचाई में परेशानी

पिहानी। काफी दिनों से नहर में पानी न होने से किसानों को सिंचाई व पलेवा में परेशानी आने लगी है। उनका कहना है कि कई दिनों से नहर बंद होने से सिंचाई प्रभावित हो रही है। श्रीनिवास, नरेश, गुरुचरन, सुनील कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों हो रही तेज धूप के चलते बोई जा चुकी गन्ना की फसल में सिंचाई की आवश्यकता पड़ रही है। सरसों की फसल कटने के बाद खाली हुए खेतो में पलेवा के लिए भी पानी की जरूरत है। नहर और माइनर किनारे खेत नहर के पानी पर भी निर्भर है।

मनिकापुर, भेठुआ, हाजीपुर, जाजूपारा, हन्नपसिगवां, राभा, बूढागांव, पण्डरवा किला सहित कई गांवो के लोगों को सिंचाई के लिए दिक्कत हो रही है। कई इलाकों में अन्य कोई व्यवस्था न होने के कारण लोग केवल नहर के पानी पर ही निर्भर हैं। कहा कि समय पर फसल की सिंचाई न होने से फसल की पैदावार पर भी असर पड़ सकता है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन अखिलेश गौतम ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह नहर में पानी आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।