युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने में दो लोगों पर रिपोर्ट
Hardoi News - हरदोई में बिराहिमपुर क्षेत्र की एक युवती की मौत के मामले में उसके पिता ने दो व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। युवती का शव कुछ माह पहले घर में लटका मिला था। पिता का कहना है...

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर में युवती की मौत के मामले में पिता ने दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट कर जांच शुरू की है। कुछ माह पूर्व बिराहिमपुर गांव में रामबीर निवासी परसपुर थाना टडियावां की बेटी वर्षा का शव घर के कमरे में छत के कुंडे पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी की शादी हसनापुर थाना कोतवाली शहर निवासी पप्पू के साथ की थी। कुछ समय बाद कहासुनी होने पर उसने रिश्ता तोड़ दिया था। उसके बाद से उनकी पुत्री अपनी होने वाली जेठानी की बहन कीर्ति देवी निवासी बिराहिमपुर थाना सुरसा के संपर्क में आ गई। फिर उसी के साथ बिराहिमपुर में रहने लगी थी। मृतक युवती के पिता का आरोप है कि उसके बाद कीर्ति व उसका भाई अनिल उनकी पुत्री पर अनैतिक कार्य करवाने के लिए दबाव बनाने लगे। इससे आहत होकर बेटी ने दिसंबर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। सुरसा थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि उक्त मामले में कीर्ति देवी व अनिल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।