निजी स्कूल के खिलाफ रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
Hardoi News - हरदोई में अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि और बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने हाईवे पर जाम लगाकर अपनी आवाज उठाई और जिला प्रशासन से शिकायतों का समाधान करने...

हरदोई। अभिभावकों ने बुधवार सुबह शाहजहांपुर रोड किनारे स्थित एक निजी स्कूल के खिलाफ हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मनमानी के आरोप लगाए। छानबीन कराकर मनमानी से राहत दिलाने की मांग की। अभिभावकों ने कहा कि स्कूलों द्वारा नया सत्र शुरू करते ही मनमाने तरीके से मासिक फीस में और स्कूल की बसों के किराए में वृद्धि कर दी है। इससे जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा है। स्कूल प्रशासन लगातार नियमों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से फीस में वृद्धि कर रहा है। अभिभावक संघ भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठ चुका है पर जनपद के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बुधवार सुबह हाईवे पर जाम लगाए अभिभावकों ने जिला व विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों का आरोप है कि जहां पिछले वर्ष एसी के नाम पर दो हजार रुपये वार्षिक दर ली जा रही थी उसे इस वर्ष 500 रुपये बढ़ा दिया गया है। बस के किराए में भी मनमाने तरीके से वृद्धि की गई है। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को लेने पहुंचने वाले अभिभावकों के बैठने और छाया में खड़े होने के लिए भी कोई प्रबंध नहीं हैं।
अभिभावकों ने कहा कि स्कूली बस लगवाने और स्कूल को 1800 रुपये प्रतिमाह देने को बाध्य कर रहे हैं। कई कक्षाओं में एसी नहीं चलते हैं पर फीस वसूली जा रही है। अभिभावक स्कूल से जुड़ी समस्या फोन पर क्लास टीचर से साझा नहीं कर सकता है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप भी बंद कर दिए, जिससे काफी समस्या हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद ने बताया कि 11 अप्रैल को निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई है। इस दौरान अभिभावक संघ द्वारा की गई शिकायतों के बारे में बिंदुवार चर्चा होगी।
.............
अभिभावक बोले-कोर्स और फीस के लौटाएं रुपये
अभिभावकों ने कहा कि व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड किया गया। इसमें लिखा गया कि सात अप्रैल से स्कूल आने वाले छात्र-छात्राएं साइकिल, स्कूटी और बाइक से स्कूल नहीं आएंगे। इस फरमान से उन अभिभावकों के सामने समस्या आ गई, जिनके बच्चे बाइक और साइकिल से स्कूल पहुंचे थे। अभिभावकों की मांग है कि स्कूल द्वारा जारी फरमान वापस लिया जाए। साथ ही आए दिन बदलने वाले नियमों को बंद किया जाए।
-----
यातायात प्रभारी ने समझाकर शांत कराया
हाईवे पर जाम लगाने की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत कर अभिभावकों को समझाया। फिर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूल प्रशासन के बीच बातचीत हुई।
-------
प्रशासन शिकायतों का समाधान करे
अभिभावक संघ अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी ने कहा कि यह प्रदर्शन अभिभावकों के हक की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। संघ स्कूल प्रबंधन से मांग करता है कि वह अभिभावकों की शिकायतों का समाधान करे। जिलाधिकारी से अपील है कि निजी स्कूलों के अभिभावकों की समस्याओं को लेकर अभिभावक संघ द्वारा सोमवार सात अप्रैल 2025 को सौंपे गए ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लिया जाए। इस ज्ञापन में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी, फीस में अनुचित वृद्धि, और अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।