राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सम्मानित किए गए पंचायतों के प्रतिनिधि
Hardoi News - हरदोई में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी से ग्राम पंचायतों को संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद अशोक रावत ने पंचायतों को मजबूत करने के लिए सरकार के प्रयासों की चर्चा...
हरदोई। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से राष्ट्र की ग्राम पंचायतों को संबोधित किया। रसखान प्रेक्षागृह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद अशोक रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, रामपाल वर्मा ने संयुक्त रूप से ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोष्ठी में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं उपस्थित आम जन मानस ने दो मिनट का मौन रख कर पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए मृतकों को श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद अशोक रावत ने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। सभी गांवों तक विद्युत, घर घर नल से जल, गैस कनेक्शन, 80 प्रतिशत परिवारों को राशन सहित गांव के विकास के लिए खजाना खोला है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा सभी आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व मे पंचायतों को मजबूत बनाकर भाजपा सरकार पंचायतों को इस सपने को साकार करने की दिशा मे कदम बढ़ा रही है। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने संकल्प दिलाया सभी लोग मिल जुल कर ग्राम स्तर पर विकास को लेकर जागरूकता फैलाएं, पंचायतों के कार्यों में सहयोग दें और भारत को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम में हरदोई जनपद में पंचायतों के विकास को लेकर बनाए गए वृतचित्र को दिखाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली कसमंडी प्रधान सरिता सिंह, भानापुर जनियामऊ अनीता देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सीडीओ सौम्या गुरुरानी, क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनु मोर्चा पीके वर्मा, ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता सहित जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।