रोडवेज कर्मियों की समस्याएं हल करने को दिया ज्ञापन
Hardoi News - हरदोई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन भेजा है। इसमें समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।क्षेत्रीय

हरदोई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन भेजा है। इसमें समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र बहादुर ने कहा कि महाकुंभ के कारण रोडवेज परिषद ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था पर मेला समापन के कई दिन बीतने के बाद भी उनकी मांगों के संबंध में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में रोष है। दोबारा मांग हो रही है कि लंबित समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता की तिथि निर्धारित की जाए। ताकि नकारात्मक स्थिति के कारण स्थगित आंदोलन पुन: प्रारंभ होने की स्थिति से बचा जा सके।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरदोई क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में वरिष्ठ केंद्र प्रभारी होने के बाद भी बुकिंग लिपिकों व वरिष्ठ लिपिकों से केंद्र प्रभारी का काम लिया जा रहा है। निगम के हित में इन कर्मियों से अन्य पटल पर कार्य लिया जाए। पात्र कर्मचारियों को महीने के अंत में एसीपी का लाभ दिया जाए। पूरे क्षेत्र में ठेकेदारों को बस स्टेशन व डिपो कार्यशालाओं का पूरे परिसर की सफाई का भुगतान किया जाता है तो फिर आधे परिसर की सफाई क्यों होती है। पूर्व में समझौते के अनुसार किसी भी डिपो में ड्यूटी रूम में अतिरिक्त उपस्थिति पंजिका नहीं रखी गई है।
मांग की गई कि हरदोई डिपो कार्यशाला में लगाए जा रहे कलपुर्जों की गुणवत्ता जांच के लिए किसी सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया जाए। उनके द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही वाहनों में सामान लगाया जाए। ताकि आए दिन मार्ग पर बसें खड़ी हो जाने की समस्या पर रोकथाम लग सके। बगैर मार्गों की समीक्षा किए परिचालकों के वेतन से पचास फीसदी के नाम पर हो रही कटौती तत्काल बंद की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।