दो जोड़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला ठहराव
Hardoi News - रेल प्रशासन ने चंडीगढ़ से पटना के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव हरदोई में दिया है। यह ट्रेन 24 से 29 मई तक संचालित होगी और हरदोई में सुबह 8:51 पर पहुंचेगी। यात्रियों ने हरदोई में अन्य फेस्टिवल...

हरदोई। रेल प्रशासन ने चंडीगढ़ से पटना के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव हरदोई में दिया है। 04504 चंडीगढ़ पटना समर स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से 24 से 29 मई तक संचालित होगी। चंडीगढ़ से गुरुवार को रात 11:35 पर इस ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन हरदोई में शुक्रवार सुबह 8:51 पर पहुंचेगी। इसका ठहराव लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आरा में रहेगा। अप में 04503 पटना से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली समर स्पेशल 25 से 30 मई तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन पटना से शुक्रवार को रात 10:45 पर संचालित की जाएगी। शनिवार को हरदोई दोपहर 12:45 पर पहुंचेगी। इसका ठहराव शाहजहांपुर बरेली मुरादाबाद सहारनपुर अंबाला में दिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा दिल्ली से दरभंगा के बीच बीच समर स्पेशल ट्रेन को चलाने के निर्देश जारी किए हैं। 04012 दिल्ली से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होगी। 04012 दिल्ली जंक्शन से शाम 7:30 पर संचालित की जाएगी। यह ट्रेन अगले दिन बुधवार व शनिवार को रात 1:51 पर हरदोई पहुंचेगी।
अप में 04011 दरभंगा से दिल्ली जंक्शन के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक सप्ताह में बुधवार और शनिवार को संचालित होगी। 04011 दरभंगा से रात 10:00 संचालित की जाएगी। यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को हरदोई दोपहर 3:30 पर पहुंचेगी। रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि हरदोई में अन्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी ठहराव किया जाए। रेल यात्रियों ने कहा कि हरदोई से हरिद्वार जम्मू माता वैष्णो देवी कटरा के लिए किसी भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है। गर्मियों की छुट्टियों में सबसे अधिक यात्री हरिद्वार देहरादून माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू जाने वाले होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।