पुराने आशिक को फंसाकर नए संग गई युवती पंजाब से पकड़ी गई
Hardoi News - हरदोई के एक गांव की युवती ने अपने पुराने प्रेमी को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम पर संदेश भेजा। पुलिस ने उसे पकड़कर कानपुर से गिरफ्तार किया, लेकिन युवती नए प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस ने ट्रेसिंग के...

हरदोई। एक गांव की युवती के इंस्टाग्राम मैसेज और मिले पत्र के आधार पर पुराना आशिक फंस गया। पुलिस के मुताबिक जब उसे पकड़ा गया, तो पता चला कि वह पुराने आशिक को फंसाने के बाद नए आशिक संग चली गई थी। थाने के एक गांव निवासी पिता ने सोमवार को थाने पर दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि एक दिन पहले उसकी पुत्री लोनार के कस्बा जगदीशपुर दवा लेने गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटी। बाद में बेटे के इंस्टाग्राम पर पुत्री का संदेश आया कि पड़ोसी गांव पिरोजापुर निवासी वीरेन्द्र उर्फ थानेदार यादव उसे जबरदस्ती शादी के लिए ले जा रहा है। एक दिन पहले का लिखा युवती का पत्र भी घर में मिला, जिसमें वीरेंद्र से अपनी जान का खतरा बताया गया था।
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वीरेंद्र को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया लेकिन युवती नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद पंजाब के जालंधर स्थित एक मकान में छापा मारा गया। वहां पर युवती और उसके साथ पड़ोसी गांव पिरोजापुर निवासी अमित पकड़ में आ गया। एसओ केके यादव ने बताया कि युवती अपने नए प्रेमी के साथ जाने के लिए पुराने प्रेमी को फंसाकर निकल गई थी। पुराने प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रचने की पुष्टि हो रही है। फिलहाल युवती को मेडिकल कराए जाने के बाद बयान के लिए कोर्ट मे पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।