Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsYouth Drowns in Canal While Defecating Body Recovered Next Day
शौच करने गया युवक नहर में डूबा, शव बरामद
Hardoi News - हरदोई के जसमणी नवादा गांव में एक युवक नहर किनारे शौच के दौरान डूब गया। उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी, और अगले दिन उसका शव पिहानी थानाक्षेत्र के लेहना गांव के पास नहर से बरामद हुआ। युवक खेती करता था...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 24 May 2025 03:26 PM

हरदोई। संवाददाता लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थानाक्षेत्र के जसमणी नवादा गांव में नहर किनारे शौच को गया युवक नहर में डूब गया। दूसरे दिन उसका शव पिहानी थानाक्षेत्र के लेहना गांव के निकट नहर से बरामद हुआ। जसमणी नवादा गांव निवासी श्रीराम ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनका पुत्र दीपू नहर किनारे शौच को गया था। वह असंतुलित होकर नहर में गिर गया। तब से उसकी खोजबीन की जा रही थी। शनिवार को पिहानी थानाक्षेत्र के लेहना नहर पुल के पास उसका शव बरामद हुआ। एसएसआई मुकुट सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
युवक खेती बाड़ी करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।