अधिकारी व कर्मचारियों के 12 मई तक मुख्यालय छोड़ने पर रोक
Hathras News - -भारत-पाक युद्ध के मद्देनजर मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया निर्णय -मंडलायुक्त ने 10,

अलीगढ़-हाथरस, वरिष्ठ संवाददाता। देश एवं प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए मंडलायुक्त ने मंडल के चारों जिलों में 12 मई तक छुट्टियों पर रोक लगा दी है। कहा कि विपरीत परिस्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा। इसको लेकर हाथरस समेत चारों जिलों के डीएम को पत्र जारी कर दिया गया है। भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर सरकारी महकमे अलर्ट हो गए हैं। केंद्र से जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्य कर रहे हैं। मुख्यालय पर अफसरों को रहने की हिदायत दी गई है। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने शासकीय, राजकीय कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए मण्डल के चारों जिलों अलीगढ़, एटा, हाथरस एवं कासगंज में 10, 11 व 12 मई तक अवकाश पर रोक लगा दी है।
उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सर्वकालिक उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। केवल अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा। अधिकारी व कर्मचारी किसी प्रकार का अवकाश की मांग, उपभोग प्रार्थना पत्र स्वीकृत न करें। सभी जिलों के डीएम को कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।