82 खिलाड़ियों का ट्रॉयल के जरिए परखा गया हुनर
Hathras News - फोटो 37 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉयल का फीता काटकर शुभारंभ करते बागला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार शुक्ला82 खिलाड़ियों का ट्रॉ

फोटो 37 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉयल का फीता काटकर शुभारंभ करते बागला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार शुक्ला बागला इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित हुआ क्रिकेट टॉयल
जल्द ही आयोजित होगा अंडर 14 व 16 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट
हाथरस: आल इंडिया अंडर 14 व 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का ट्रॉयल लिया गया। ट्रॉयल बागला इंटर कालेज के मैंदान पर आयोजित किया गया। ट्रॉयल का शुभारंभ बागला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार शुक्ला ने फीता काटकर किया। प्रथम चरण के ट्रॉयल में कई जिलों के 82 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
लक्ष्य एकेडमी की ओर से जल्द ही आल इंडिया अंडर 14 व 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें खिलाड़ियों का चयन ट्रॉयल के जरिए किया जाएगा। शुक्रवार को प्रथम चरण का ट्रॉयल बागला कालेज के मैदान पर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बागला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार शुक्ला ने किया। ट्रॉयल के मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलों के जरिए अब खिलाड़ी अपने भविष्य को संवार सकते है। केंद्र व प्रदेश की सरकार खेलों के लिए काफी बेहतर प्रयास कर रही है। प्रथम चरण के ट्रॉयल में अलीगढ़, हाथरस,गजगुडवाड़ा, मथुरा आदि जनपदों के कुल 82 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय चरण का ट्रॉयल 25 अप्रैल को पुन एक बार बागला कालेज के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। ट्रॉयल के दौरान निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ खिलाड़ी विकास शर्मा,घातक वारियर्स के डायरेक्टर सतीश चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, सौरव चंद्रा के अलावा आयोजक शेखर कश्यप, राहुल कुमार, दीपक कुमार,दिव्यांक भाटिया,गोपाल पौनिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।