सादाबाद की खबरें
Hathras News - सादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबाद की खबरेंसादाबा

फोटो- 54 जल निगम ने तीन माह बाद भी नहीं की खोदी गई सडकों की मरम्मत, सभासदों ने डीएम से की शिकायत सादाबाद। पेयजल पाइप लाइन डाले जाने के लिए खोदी गई सड़कों की तीन माह बाद भी मरम्मत न किए जाने से आक्रोशित सभासदों ने शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम राहुल पांडेय को शिकायती पत्र सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की। नगर के वार्ड नंबर 10 की सभासद उर्मिला, वार्ड नंबर एक के सभासद दिनेश वर्मा, वार्ड नंबर 11 की सभासद शशि शर्मा, वार्ड नंबर 14 के सभासद रेशमपाल, मंजू देवी व वार्ड नंबर 15 के सभासद उमेश कुमार ने डीएम को बताया कि जल निगम के ठेकेदार द्वारा नगर सादाबाद में भूमिगत पेयजल पाइप लाइन डाले जाने के लिए कई गली मौहल्लों मेें सड़कों की खुदाई कराई गई है, लेकिन पाइप लाइन डाले जाने का कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा इन सड़कांे की मरम्मत तीन तीन माह बाद भी नहीं कराई गई है।
सड़क पर ईंट पत्थर, रोड़ा, कंक्रीट आदि पड़े हुए हैं, जिस वजह से आए दिन राहगीर व वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। सभासदों ने डीएम से जल निगम द्वारा खोदी गई सड़कों को ठीक कराए जाने की मांग की। ----------- फोटो- 55- सब रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपते दस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडर। 19 से कलमबंद हड़ताल करेंगे दस्तावेज लेखक और अधिवक्ता सादाबाद। पीपीपी मॉडल पर फ्रंट ऑफिस सिस्टम के विरोध में शनिवार को सादाबाद तहसील के दस्तावेज लेखकों, स्टांप वेंडरों आदि ने सब रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा और सोमवार से कलमबंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष राजकुमार दीक्षित ने कहा कि फ्रंट ऑफिस खुलने से रोजगार चौपट हो जाएगा। यदि फ्रंट ऑफिस खुला तो रजिस्ट्री कराने का काम प्राइवेट कंपनी के अधीन हो जाएगा। इससे दस्तावेज लेखक बेरोजगार हो जाएंगे। इसके विरोध में सादाबाद के सभी दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर व अधिवक्ता 19 मई से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान दस्तावेज लेखक राजू जैसवाल, मुकेश कुमार, विश्वेंद्र प्रताप सिंह, दुष्यंत शर्मा, हजारीलाल सक्सैना, वरूण जैसवाल, मानू जैसवाल, नेत्रपाल सिंह सहित अन्य काफी लोग मौजूद रहे। -------------- फोटो- 56- बिसावर में कब्जे में ली गई मिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली सादाबाद में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर, बिसावर में दो मिट्टी से लदी दो ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ीं सादाबाद। सादाबाद तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर है। क्षेत्र में यह धंधा खूब फल फूल रहा है। बिसावर में तिल्हू बंबा के निकट चल रहे अवैध खनन पर शुक्रवार की रात को खनन अधिकारी ने छापा मारा। खनन अधिकारी ने मौके से मिट्टी से भरी हुईं दो ट्रेक्टर ट्रालियां को जब्त कर लिया। मौके से जेसीबी व अन्य वाहन को खनन माफिया भगा ले गए। क्षेत्र में खनन माफियाओं की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सरेआम बाजारों से या अन्य प्रमुख मार्गों पर मिट्टी से भरें डंपर दिन रात निकलते देखे जा रहे हैं, लेकिन कमाल की बात यह है कि पुलिस और खनन विभाग को यह नजर नहीं आ रहे। खनन माफिया बेधड़क, बेरोकटोक तरीके से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। अनुमति एक निर्धारित सीमा तक मिट्टी खोदने की होती है, लेकिन इसी की आड़ में दनादन काफी गहराई तक धरती का सीना चीरा जा रहा है। बिसावर में भी पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन किए जाने की शिकायतें बढ़ रही थीं। इस मामले में उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। डीएम के आदेश पर शुक्रवार की रात को खनन अधिकारी ने तिल्हू बंबा बिसावर के निकट छापा मारा। यहां मिट्टी का खनन किया जा रहा था। अचानक खनन अधिकारी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। यहां मिट्टी से लदी खड़ी दो ट्रेक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में ले लिया गया। क्षेत्र में चर्चा है कि खनन माफिया पहले तो किसानों से फसल उपजाऊ भूमि कुछ हिस्से को खरीदते हैं, फिर उसको ट्रैक्टर वाली जेसीबी के द्वारा खोदकर वहां से मिट्टी निकालकर प्लॉट स्वामियों को 600 रूपये से लेकर 750 रुपए प्रति ट्रॉली को बेच देते हैं। खनन अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। -------------- फोटो- 57- गांव सलेमपुर श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा में मौजूद भक्तजन। सलेमपुर में धूमधाम से निकली कलश यात्रा सादाबाद। गांव सलेमपुर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर, श्री नैमानंद महाराज आश्रम पर शनिवार से श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हो गया। पहले दिन गांव में भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में गांव के काफी महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। कई जगह कलश यात्रा पर फूल बरसाए गए। कथा व्यास श्रीधाम वृंदावन के पूज्य आचार्य श्री दुर्गेश पाठक जी ने पहले दिन कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। कथा के दौरान परीक्षित अनिल कुमार गौतम, रजनी गौतम, यज्ञपति चौ. जलवीर सिंह, सुनील कुमार गौतम ,मुनेश देवी, धर्मेंद्र गौतम, रवि पहलवान, रिंकू सिंह आदि थे। -------- फोटो- 58- नगर में आया पानी। बिसावर नहर में आया पानी, विधिपुर पुल के पास कटी पटरी, फसलें हुई जलमग्न सादाबाद। बिसावर की नहर में अचानक तेज पानी आने से बिसावर में विधिपुर पुल के पास सुबह करीब चार बजे नहर की पटरी कट गई। किसानों का कहना था कि नहर की बिना साफ सफाई किए बिना पानी छोड़ दिया जाता है, किसानों को नहर में पानी आने की कोई सूचना नहीं दी जाती है। पानी छोड़ने का कोई रोस्टर भी नहीं है। नहर विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। नहर की पटरी कटने से खेतों में खड़ी बाजरा, मूंग, ज्वार, अरहर आदि फसलें जलमग्न हो गईं। किसान रामवीर सिंह की बाजरा की फसल 4 बीघा, रामखिलाड़ी की 6 बीघा ज्वार, राजेन्द्र सिंह की 4 बीघा मूंग , बच्चू सिंह सोटा वालो की 2 बीघा ज्वार, सुरेन्द्र सिंह की 10 बीघा मूंग और 10 बीघा बाजरा, निरंजन सिंह की 20 बीघा बाजरा आदि किसानों की फसले जलमग्न हो गईं। सूचना पर नहर विभाग ने पहले तो ऊपर से पानी बंद करवाया और फिर कर्मचारियों को भेज कर पटरी को मिट्टी के कट्टे भरकर खंदी को रुकवा दिया। किसानों की करीब 50 बीघा के फसल जलमग्न हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।