Domestic Violence Case Woman Allegedly Attacked by Mother-in-Law in Hathras मारपीट में सास ने बहू का कान काटा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDomestic Violence Case Woman Allegedly Attacked by Mother-in-Law in Hathras

मारपीट में सास ने बहू का कान काटा

Hathras News - मारपीट में सास ने बहू का कान काटा मारपीट में सास ने बहू का कान काटामारपीट में सास ने बहू का कान काटामारपीट में सास ने बहू का कान काटामारपीट में

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 23 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में सास ने बहू का कान काटा

- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव में घरेलू हिंसा का मामला - सूचना के बाद गांव पहुंचे मायके के लोगों ने महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी बहू ने अपनी सास पर मारपीट के दौरान कान काटने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद उसके मायके के लोग आ गए। जिन्होंने घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया।

अलीगढ़ के विजयगढ़ क्षेत्र की एक युवती की शादी दो साल पहले कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाहिता की सास उसके साथ आए दिन मारपीट करती है। इसकी वह अपने मायके के लोगों से कई बार शिकायत भी कर चुकी है। इस बार सास ने न सिर्फ उसे पीटा बल्कि अपने दांतों से उसका कान भी काट लिया। जिससे वह घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। गंभीर चोटों के कारण महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया है। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।