Final Notice Issued to St Peter School in Rawat Nagar for Operating Without Recognition अमान्य विद्यालय संचालक को बीएसए का अंतिम नोटिस, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsFinal Notice Issued to St Peter School in Rawat Nagar for Operating Without Recognition

अमान्य विद्यालय संचालक को बीएसए का अंतिम नोटिस

Hathras News - बिना मान्यता के चल रहा रावत नगर में सेंट पीटर स्कूलअमान्य विद्यालय संचालक को बीएसए अंतिम नोटिसअमान्य विद्यालय संचालक को बीएसए अंतिम नोटिसअमान्य विद्या

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 24 May 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
अमान्य विद्यालय संचालक को बीएसए का अंतिम नोटिस

बिना मान्यता के चल रहा रावत नगर में सेंट पीटर स्कूल बीएसए ने स्कूल संचालक को दिया गया अंतिम नोटिस हाथरस: अलीगढ़ रोड़ स्थित रावत नगर कालोनी में सेंट पीटर स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। बीएसए के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी अमान्य विद्यालय को बंद नहीं किया गया। बीएसए की ओर से अब अंतिम नोटिस स्कूल संचालक को जारी किया है। यदि विद्यालय संचालित होते हुए मिला तो एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार अमान्य विद्यालयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के लिए दिशा निर्देश समय समय पर विभागीय अधिकारियों को देती है।

इसके बाद भी गुपचुप तरीके से अमान्य विद्यालय संचालित होते रहते हैं। अलीगढ़ रोड़ स्थित रावत नगर में सेंट पीटर नाम से स्कूल संचालित है। विद्यालय संचालक से मान्यता संबंधी पत्रावली बीएसए की ओर से मांगी गई। स्कूल संचालक कोर्ट चला गया,कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने जांच पड़ताल कर समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए की ओर से जांच पड़ताल के बाद अमान्य विद्यालय बंद कराए जाने के निर्देश जारी किए। स्कूल संचालक की ओर से 20 मई को एक पत्र बीएसए को दिया। अब अंतिम नोटिस स्कूल संचालक को जारी करते हुए बीएसए स्वाती भारती ने कहा है कि पत्र को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमान्य विद्यालय को बंद नहीं किया गया। और निरंतर आदेशों की अवहेलना की जा रही है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करके सूचना बीईओ नगर क्षेत्र के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए हैं। यदि भविष्य में अमान्य विद्यालय संचालित होता हुआ पाया जाता है। तो ऐसी स्थिति में प्रथम बार एक लाख रुपये जुर्माना तथा निरंतर आदेशों का उल्लधंन करने प्रतिदिन दस हजार रुपये की दर से जुर्माना भू राजस्व की भांति वसूल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।