84 घंटे की मशक्कत के बाद काबू हुई आग,शिफ्ट कराये गये आलू
Hathras News - 84 घंटे की मशक्कत के बाद काबू हुई आग,शिफ्ट कराये गये आलू 84 घंटे की मशक्कत के काबू हुई आग,शिफ्ट कराये84 घंटे की मशक्कत के काबू हुई आग,शिफ्ट कराये84 घं

-सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर हरि कोल्ड स्टोरेज में लगी थी आग -छह टीमों को नहीं मिली सफलता,अब नोएडा से बुलाई गई तकनीकी युक्त दमकल
हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सासनी के निकट हरि कोल्ड स्टोरेज में लगी आग 84 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में हो सकी। नोएडा की टीम को आधुनिक तकनीकी से युक्त दमकल को बुलाया गया। लगातार आसपास की टीमें आग बुझाने में लगी रहीं। शुक्रवार शाम करीब सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। चेम्बर में जमा आलू को दूसरे कोल्ड स्टोरेजों में शिफ्ट कराया जा रहा है।
सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर गांव बरसै के पास संचालित हरि कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे आग लगी थी। सुबह करीब आठ बजे कर्मचारियों को पता चला तो उन्होंने अपने मालिक को सूचना दी। उसके बाद हाथरस की दमकल ने आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में हाथरस प्रशासन ने पड़ोसी जनपदों की मदद लेना शुरू किया। अब शुक्रवार को नोएडा के साथ-साथ आगरा, अलीगढ़ की दमकलों को बुलाया गया। जिलेभर की नगर पालिका और नगर पंचायतों से पानी के टैंकर मंगाए गए। चेम्बर नंबर तीन में जमा आलू को दूसरे कोल्ड स्टोर में शिफ्ट कराया जा रहा है। तमाम मजदूरों से किसान अपनी मौजूदगी में आलू को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। नोएडा से आई टीम ने कुछ ही घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। मगर अभी तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। दो चेम्बरों में जमा किराने का पूरा सामान खाक हो चुका है। रात को डीएम और एसपी कई घंटे तक कोल्ड स्टोरेज पर मौजूद रहे।
वर्जन
आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। फिर भी कई टीमें लगातार काम कर रही हैं। आलू के एक चेम्बर को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा दिया गया है।
-एसएन शर्मा, एडीएम न्यायिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।