Fraud Case in Sadabad Woman Duped of 6 Lakhs for Son s Police Job पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख हड़पे, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsFraud Case in Sadabad Woman Duped of 6 Lakhs for Son s Police Job

पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख हड़पे

Hathras News - सादाबाद के कंजाजी की महिला सुमन चौधरी ने अपने बेटे की नौकरी के लिए मनीष कुमार राणा पर 6 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर झांसा दिया और नौकरी लगवाने के लिए पैसे मांगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 14 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख हड़पे

सादाबाद के कंजाजी की महिला को बेटे की नौकरी लगाने का दिया झांसा -आगरा केभमरैली का रहने वाला है आरोपी, मुकदमा दर्ज

सादाबाद, संवाददाता। पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गांव कंजौली निवासी सुमन चौधरी पत्नी स्व. बच्चू सिंह चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मनीष कुमार राणा पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी अहीर भमरौली जिला आगरा, जो रिश्ते में भांजा लगता है, उसने फोन किया और बताया कि वह पुलिस में नौकरी करता है। अभी उसकी पोस्टिंग लखनऊ में है। वह वर्तमान में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात है। आरोप है कि उसने बेटे की यूपी पुलिस में मुख्यमंत्री कोटा से नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके लिए नौ लाख रुपए की बात कही। मनीष ने पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले रुपए मांगे। कहा कि सेटिंग कराने के लिये पेपर से पहले पैसे देने पड़ेंगे। इसके बाद मनीष को अलग अलग तारीख में छह लाख रुपए दे दिए। इसके बाद पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें बेटा फेल हो गया। इस पर मनीष ने कहा कि किसी और भर्ती में आपके बेटे का काम करवा दूंगा, लेकिन मनीष ने न तो नौकरी लगवाई और न छह लाख रुपए वापस किए। रुपये मांगने पर धमकी दी है। मनीष के परिवारीजन भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।