सासनी जैन समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान महावीर का जन्मोत्सव
Hathras News - फोटो,1,सासनी के दिगम्बर जैन मंदिर से भगवान महावीर की शोभायात्रा का शुभारंभ करती विधायक अंजुला

सासनी, संवाददाता। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624 वाँ जन्मकल्याणक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सुबह प्रभु जी का नित्य अभिषेक पूजन हुई। हाथरस सदर विधायिका अंजुला माहौर ने शोभायात्रा का उद्घाटन करते हुए कहा कि विचारों में अनेकान्त, वाणी में स्याद्वाद, आचरण में अहिंसा और जीवन में अपरिग्रह ये भगवान महावीर के चार प्रमुख सिद्धांत थे। भगवान महावीर का जीवन नर से नारायण, पशु से परमेश्वर व आत्मा से परमात्मा बनने की कहानी व्यक्त करता है। उनके पाँच नाम वीर, अतिवीर, सन्मति, वर्धमान और महावीर की सार्थकता बताई गई। उन्होेंने कहा कि क्षत्रिय कुल में जन्मे बालक महावीर प्रारंभ से ही तीस वर्षों तक राजकाज में निर्मोही रहे, तत्पश्चात् मुनि दीक्षा धारण कर बारह वर्षों तक कठोर तप किया। अंतिम तीस वर्षों में प्राणियों के कल्याण के लिए प्रचार- प्रसार करते हुए बहत्तर वर्ष की आयु में केवल ज्ञान प्राप्त कर पावापुर से मोक्ष को पधारे। हमें भी भगवान महावीर के पथ का अनुसरण करना चाहिए। ध्वजारोहण सुनीता जैन, विपुल लुहाड़िया परिवार ने किया। रथ में सारथी अभिषेक जैन, कुबेर डॉ दीपक जैन तथा इंद्र मनोज जैन, शैलेश जैन, विनोद जैन बने। रथ में भगवान को विनय जैन ने साधा। विजय लक्ष्मी जैन एवं राजेंद्र जैन माता पिता बने। महिला कलश की बोली निधि जैन ने ली। भगवान एवं रथ की प्रथम आरती अंजना जैन ने की। शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर सासनी के विभिन्न मार्गों से होती हुई जैन मंदिर पर पूरी की गई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया गया। इस मौके पर अंजय कुमार जैन, शैलेन्द्र जैन, अतुल कुमार जैन, मनोज जैन, राहुल जैन, अम्बुज जैन, यश लुहाड़िया, संदीप जैन, अक्षत जैन, विपिन जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, अंकुर जैन, कमल जैन, विकास जैन, सर्वेश जैन, अभिषेक जैन, कुलदीप जैन, तरुण जैन, गगन जैन, दीपक जैन, सौरभ जैन, अंशु जैन, वरुण जैन, सुनीता जैन, पुष्पा जैन, तनु जैन, बबली जैन, अंजू जैन, कुसुम जैन, रश्मि जैन, प्रीति जैन, राखी जैन, बीनू जैन, संध्या जैन, निशा जैन, नीलम जैन एवं समस्त जैन समाज उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।