Hathras District Achieves 27th Rank in Nipun Assessment Test 2023 निपुण असिसमेंट टेस्ट में जनपद की प्रदेश में 27 वी रैंक, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras District Achieves 27th Rank in Nipun Assessment Test 2023

निपुण असिसमेंट टेस्ट में जनपद की प्रदेश में 27 वी रैंक

Hathras News - नंबवर माह में आयोजित हुआ था निपुण असिसमेंट टेस्टनिपुण असिसमेंट टेस्ट में जनपद प्रदेश में 27 वीनिपुण असिसमेंट टेस्ट में जनपद प्रदेश में 27 वीनिपुण असिस

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 19 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
निपुण असिसमेंट टेस्ट में जनपद की प्रदेश में 27 वी रैंक

नंबवर माह में आयोजित हुआ था निपुण असिसमेंट टेस्ट 2023 में नेट में आया था जनपद का प्रदेश में 62 वां स्थान

हाथरस: बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के निपुण लक्ष्य निर्धारित कर रखे है। विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के स्तर से निपुण लक्ष्य पूरे कराए जाते है। नवंबर माह में निपुण असिसमेंट टेस्ट आयोजित कराया जाए। अब शासन की ओर से रैंक जारी कर दी गई है। जनपद हाथरस की प्रदेश में 27 वीं रैंक आई है।

सरकार ने बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके,इसके लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। कई माह पूर्व निपुण असिसमेंट टेस्ट कराए जाने के दिशा निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए। 27 व 28 नवंबर को परिषदीय विद्यालयों में निपुण असिसमेंट टेस्ट आयोजित कराया गया। निपुण असिसमेंट टेस्ट की सुचिता को परखने के लिए डीएम राहुल पांडेय ने न्याय पंचायत स्तर पर 65 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। परीक्षा आयोजित हो जाने के बाद रैंक का इंतजार विभागीय अधिकारी कर रहे थे। अब शासन की ओर से रैंक जारी कर दी गई है। जनपद को 27 वीं रैक इस साल मिली है। जबकि वहीं वर्ष 2023 में जनपद की रैंक 62 थी। जिस पर उच्च अधिकारियों की ओर से नाराजगी जाहिर की गई। वर्ष 2023 में 66 फीसदी बच्चों ने परीक्षा दी। तो वहीं वर्ष 2024 में 88 फीसद विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक चौधरी ने बताया कि इस बार जनपद की रैंक प्रदेश में काफी अच्छी रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।