सुबह से दोपहर तक शहर के कई इलाकों में गहराया बिजली संकट
Hathras News - सुबह से दोपहर तक शहर के कई इलाकों में गहराया बिजली संकटसुबह से दोपहर तक शहर कई इलाकों में गहरायासुबह से दोपहर तक शहर कई इलाकों में गहरायासुबह से दोपहर

बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, कामकाज हुआ प्रभावित ओढ़पुरा बिजलीघर पर ट्रांसफार्मर की गई टेस्टिंग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जैसे जैसे गर्मी के तेवर तल्ख हो रहे हैं। वैसे वैसे बिजली के नखरे हर रोज बढ़ रहे हैं। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार की सुबह से शाम तक शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। बिना बिजली के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। शाम को तीन बजे बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी आने के साथ बिजली सिस्टम ओवर लोड हो रहा है।
इस कारण कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए ओढ़पुरा बिजलीघर पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग का काम किया गया। इस कारण शनिवार की सुबह 11 शहर के ओढ़पुरा बिजलीघर से जुड़े बीसीएम फीडर, टाउन वन, टाउन थ्री आदि फीडरों से जुड़े शहर के रामजीद्वारा, रामलीला मैदान, कोमल काम्पलैक्स, सासनी गेट, बैनीगंज, घंटाघर आदि क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों के घरों में लगे विधुत उपकरण शोपीस बने रहे। कल कारखानों की मशीनें थमी रही। उमसभरी गर्मी में बिना बिजली के लोगों को पीसने से तरबतर होना पड़ा। बाजारों में जनरेटर जहरीला धुंआ उगलते हुए नजर आए। शाम को तीन बजे करीब बिजली आई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। - वर्जन ओढ़पुरा बिजलीघर पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग का काम किया गया था। इस कारण कुछ समय बिजली आपूर्ति बाधित रही है। अब सब कुछ सामान्य है। - विशाल निषाद, एसडीओ बिजली विभाग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।