if muslim have problem with holi go out wearing tarpaulin like hijab UP minister Raghuraj Singh controversial statement होली में सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें, UP सरकार के मंत्री का बेतुका बयान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़if muslim have problem with holi go out wearing tarpaulin like hijab UP minister Raghuraj Singh controversial statement

होली में सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें, UP सरकार के मंत्री का बेतुका बयान

  • यूपी सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर एक बेतुका बयान दिया है। मंत्री ने अपने विवादित बयान में कहा कि राज्यमंत्री ने कहा कि सफेद टोपी वाले अगर नमाज के लिए घर से निकलें तो तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें।

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
होली में सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें, UP सरकार के मंत्री का बेतुका बयान

उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह एक बार बिगड़े बोल को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। मंगलवार को टीवी चैनल को दिए विवादित बयान में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि सफेद टोपी वाले अगर नमाज के लिए घर से निकलें तो तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें। जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है और महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से नमाज पढ़ने के लिए निकलें, वरना घर पर ही नमाज पढ़ें।

होली और नमाजियों को लेकर दिए गए बयान में राज्यमंत्री ने कहा कि तिरपाल का हिजाब पहनने से इससे उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग और गुलाल से बचे रहेंगे, क्योंकि होली साल में एक बार आती है। होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है। इस बार रमजान और होली एक साथ पड़ रहे हैं। जिस दिन धूलैंडी (बड़ी होली) होगी। उसी दिन रमजान के दौरान जुमे की नमाज भी होगी। इसको लेकर मंत्री रघुराज सिंह ने यह बयान दिया है।

एएमयू में बने राम मंदिर

इसके अलावा राज्यमंत्री ने एएमयू को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए वह अपनी पूरी पूंजी लगाने को तैयार हैं। जब मंदिर बनेगा तो पहली ईंट भी वह स्वयं रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:शहर में थे आईजी, पुलिस चौकी के पास 2 युवकों को गोली मार कर भागे बदमाश, एक मौत

पहले भी भाजपा नेता रघुराज सिंह देते रहे हैं कई विवादित बयान

भाजपा नेता रघुराज सिंह के साथ यह कोई मौका नहीं जब अपने बयानों की वजह से चर्चा आए हैं। इसक पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। पूर्व मदरसों में आतंकवादी तैयार किए जाने और एएमयू को लेकर उनके काफी विवादित बयान सामने आ चुके हैं।