शहर में थे आईजी, खीरी में पुलिस चौकी के पास 2 युवकों को गोली मार कर भागे बदमाश, एक मौत
- यूपी के लखीमपुर खीरी में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास सनसनीखेज वारदात कर दी। दो युवकों पर बदमाशों ने गोली दाग दी। वारदात में एक मौत हो गई। वारदात तब की गई जब आईजी प्रशांत कुमार शहर में थे।

लखीमपुर में शहर की मिश्राना चौकी से चंद कदम दूर हमलावरों ने दो युवकों को गोली मार दी। हमलावरों की फायरिंग में दोनों युवक घायल हो गए। एक युवक के सीने में जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी। सीने में गोली लगने से घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत खतरे से बाहर है। शहर में आईजी रेंज प्रशांत कुमार की मौजूदगी, एसपी व भारी पुलिस बल के साथ उनकी शहर भर में गश्त के बीच यह वारदात होने से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे मौके पर जब शहर में पुलिस का आला अफसर मौजूद हो और पुलिस अतिरिक्त सतर्क हो, तब इस तरह की वारदात हो जाना चौंकाने वाला है। खास बात यह है कि घटनास्थल कोई ग्रामीण इलाका नहीं, जबकि शहर आर्य कन्या चौराहा और मिश्राना चौकी से चंद कदमों की दूरी का फैसला था। इसके बाद भी पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में 15 से 20 मिनट का वक्त लग गया। इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारी दहशत में हैं।
लखीमपुर शहर के मिश्राना मोहल्ले के रहने वाले भरत सेठ का 25 वर्षीय पुत्र देव सेठ सोमवार देर शाम आर्य कन्या चौराहे पर पुष्पा बुक डिपो में बैठा था। देव के साथ उसका दोस्त आदित्य कश्यप निवासी बक्सा मार्केट हाथीपुर भी था। घायल आदित्य ने बताया कि बाइकों से चार-पांच हमलावर आए। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बदमाशों ने उन दोनों पर गोली चला दी। हमलावरों की एक गोली उसके हाथ में लगी जबकि दूसरी गोली देव सेठ के सीने में जा धंसी। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। घटना से चौराहे पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग घायल देव सेठ को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं, घायल आदित्य कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। जिला अस्पताल में घायल देव सेठ की मौत हो गई। सूचना पर आईजी प्रशांत कुमार और एसपी संकल्प शर्मा ने मौका मुआयना किया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
आईजी की मौजूदगी के बीच हुई वारदात से मुस्तैदी पर उठे सवाल
सोमवार की देर शाम जिस वक्त गोलीकांड की वारदात हुई, आईजी रेंज प्रशांत कुमार खुद शहर में मौजूद थे। उनके साथ सदर कोतवाली का पुलिस बल गश्त करके लोगों को चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की गारंटी दे रहा था। वही मिश्राना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दुकान में घुसकर दो युवकों को गोली मार दी गई और पुलिस को इस वारदात की जानकारी भी समय से नहीं हो सकी। खास बात यह है कि इस घटना में दो लोग जख्मी हुए, जबकि कोतवाली पुलिस एक घायल को ही जिला अस्पताल पहुंचा सकी। पुलिस के पास दूसरे गंभीर घायल के बारे में देर तक कोई सूचना ही नहीं थी। गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजन कार से जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज शुरू हुआ तो कुछ देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस के पास सिर्फ एक ही युवक का डिटेल था, जिसके हाथ में गोली लगी थी। इस वजह से कोतवाली पुलिस देर तक यह नहीं जान सकी कि वारदात में किसी की जान भी चली गई है।
लेनदेन का भी बताया जा रहा विवाद
आसपास के लोगों का कहना है कि देव सेठ का कुछ युवकों से लेनदेन का विवाद भी चल रहा था। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि लेनदेन के विवाद में देव सेठ की हत्या की गई हो। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है।
एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्दी उनको गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।