Income Tax Department sent notice 30 crore to owner two bighas land farmer health deteriorated दो बीघा जमीन के मालिक को आयकर विभाग ने भेजा 30 करोड़ का नोटिस, किसान की बिगड़ी तबीयत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Income Tax Department sent notice 30 crore to owner two bighas land farmer health deteriorated

दो बीघा जमीन के मालिक को आयकर विभाग ने भेजा 30 करोड़ का नोटिस, किसान की बिगड़ी तबीयत

  • आयकर विभाग की अजब गजब कहानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। यूपी के मथुरा में दो साल पहले जिस किसान को 14 करोड़ के कारोबार के आधार पर आयकर का नोटिस थमाया गया था, उसी किसान को एक बार फिर 30 करोड़ रुपये के टर्नओवर के आधार पर नोटिस भेज दिया गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मथुरा, प्रमुख संवाददाताFri, 4 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
दो बीघा जमीन के मालिक को आयकर विभाग ने भेजा 30 करोड़ का नोटिस, किसान की बिगड़ी तबीयत

आयकर विभाग की अजब गजब कहानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। यूपी के मथुरा में दो साल पहले जिस किसान को 14 करोड़ के कारोबार के आधार पर आयकर का नोटिस थमाया गया था, उसी किसान को एक बार फिर 30 करोड़ रुपये के टर्नओवर के आधार पर नोटिस भेज दिया गया। दो बीघा जमीन का मालिक किसान अब हैरान-परेशान है। आयकर विभाग से राहत नहीं मिलते देख पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।

दरअसल आयकर विभाग ने औरंगाबाद के शांतिनगर निवासी सौरभ कुमार पुत्र सुंदर लाल को एक बंद लिफाफे में नोटिस भेजा है। 26 मार्च को मिले इस नोटिस में सौरभ कुमार द्वारा करीब 30.39 करोड़ रुपये का कारोबार करने की टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है। जबकि सौरभ कुमार केवल दो बीघा जमीन पर खेती-किसानी कर अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। नोटिस को देखकर सौरभ की तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य सही होने पर दो अप्रैल को थाना सदर बाजार एवं एसपी सिटी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इसमें सौरभ ने किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा उसके पैन कार्ड नम्बर का दुरुपयोग कर बोगस फर्म बनाने और उस फर्म से अवैध करोबार करने का आरोप लगाया है। सौरभ कुमार के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी मार्च 2022 में उनको 14 करोड़ रुपये के कारोबार की टैक्स चोरी करने का नोटिस मिला था। इसका सौरभ ने शपथ पत्र एवं अन्य माध्यमों से आयकर विभाग एवं पुलिस विभाग में लिखित जवाब दे दिया था। तब प्रकरण खत्म बता दिया गया था। लेकिन अब उन्हें एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस थमा दिया है। उन्होंने इस मामले में संबंधित थाने में भी शिकायत दे दी है।

सौरभ पर है दो बीघा खेत

सौरभ ने बताया कि उसके पास सिर्फ दो बीघा खेत है। इसी में वह खेती कर अपना जीवन यापन करता है। पहले भी 14 करोड़ के कारोबार की टैक्स चोरी का नोटिस मिला था। अब दूसरी बार उन्हें यह नोटिस मिला है। कोई फर्जी व्यक्ति उनके पैन कार्ड के आधार पर फर्जी कारोबार कर रहा है। इसकी शिकायत के बावजूद आयकर विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।