वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान के लिए किया प्रेरित
Jaunpur News - फोटो 08के लिए युवा सेवा शक्ति के संस्थापक अभिषेक सिंह की ओर से प्रतियोगिता करायी गई। जिसमें तय किया गया है कि जो कर्मचारी सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बना

जौनपुर। जिले में अधिक से अधिक 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड बन सके इसके लिए युवा सेवा शक्ति के संस्थापक अभिषेक सिंह की ओर से प्रतियोगिता करायी गई। जिसमें तय किया गया है कि जो कर्मचारी सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएगा उसे 10 हजार की पुरस्कार राशि दी जाएगी। 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के कर्मचारी शामिल किए गए है। गुरूवार को युवा सेवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने केराकत और रामनगर इलाकों में जाकर वहाँ के कर्मचारियों और समुदाय के नेताओं से बातचीत की। इस कार्यक्रम का मकसद सीधे जमीन पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कार्ड बनाने में ज्यादा मेहनत करें। सरकारी कर्मचारियों ने इस बदलाव लाने वाले काम में अपनी जिम्मेदारी को लेकर नया उत्साह दिखाया है। दौरे के दौरान एक कर्मचारी ने कहा, "इन कार्डों को बनाने की कोशिशें हमें अपने इलाके के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।