Campaign to Eliminate Single-Use Plastic in Sikrara Awareness Drive Launched बाजारवासियों व ग्रामीणों को बताया सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCampaign to Eliminate Single-Use Plastic in Sikrara Awareness Drive Launched

बाजारवासियों व ग्रामीणों को बताया सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे

Jaunpur News - सिकरारा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया गया। लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे के प्रति जागरूक किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 9 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
बाजारवासियों व ग्रामीणों को बताया सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे

सिकरारा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। इस बार अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के संभावित खतरे के प्रति आगाह किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत नवीन यादव की देखरेख में ब्लाक कोऑर्डिनेटर सूर्यप्रताप सिंह ने अभियान चलाया। क्षेत्र के खानापट्टी ताहिरपुर व सिकरारा बाजार में जाकर लोगों के घरों के सामने बोरी लगायी गई। घर में प्रयोग में आने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे बिस्कुट, कुरकुरे मसाले,ब्रेड,सब्जी आदि के साथ मिलने वाली प्लास्टिक की पन्नियों को इकठ्ठा कर घर के सामने थैले में नियमित रूप से डालने के लिये जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह, डब्लू यादव आदि सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।