वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बांधा समा
Jaunpur News - सिकरारा के टिकरी गांव में राजमूर्ति पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा...

सिकरारा। क्षेत्र के टिकरी गांव स्थित राजमूर्ति पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों के एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोग खुश हो गए। देर शाम तक लोग कार्यक्रम में डटे रहे। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एमएलसी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों में बच्चों को मंच मिलने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ने के साथ प्रतिभा में निखार आता है। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह और ओमप्रकाश सिंह(प्रतिनिधि) ने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से वर्षभर की उपलब्धियों के प्रदर्शन के साथ का बच्चों को मंच मिलने से प्रतिभाएं उभर जाती है। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागतगीत, गरबा, देशभक्ति, शिवतांडव, समूहगीत, एकांकी व स्पीच के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।