नौ अप्रैल तक बोर्ड के परीक्षार्थियों को मिला मौका
Jaunpur News - जौनपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए छात्रों को शैक्षिक विवरण में सुधार करने का अंतिम मौका दिया गया है। नौ अप्रैल तक बोर्ड का पोर्टल शाम छह बजे तक खुला रहेगा। छात्रों को त्रुटियों को सुधारने के...

जौनपुर, संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को शैक्षिक विवरण में सुधार करने का अंतिम मौका दिया गया है। नौ अप्रैल तक बोर्ड का पोर्टल शाम छह बजे तक खुला रहेगा। जिस परीक्षार्थी के शैक्षिक विवरण में त्रुटि है वह पोर्टल पर सुधरवा सकता है। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के निर्देश पर इसके लिए राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया गया है कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों विषय, वर्ग, नाम, माता-पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेण्डर, जाति, फोटो गलत है तो उसे संशोधित करना है वह परिषद की वेबसाइट पर लागिन कर निर्धारित प्रारूप एवं मैन्युअल को डाउनलोड कर लें। इसके बाद सम्बंधित प्रधानाचार्य निर्धारित प्रारूप पर संशोधन का विवरण मैन्युअल खुद सत्यापित करते हुए हस्ताक्षर कर अनुमोदित करें। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य वेबसाइट पर पुन: लागिन कर समस्त आवश्यक साक्ष्य को अपलोड कर करें। ऐसे में यदि किसी विद्यालय की ओर से संशोधन अवशेष रह गया है और वह नियत समय पर पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत नहीं किया तो इसकी जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।