अग्रहरि समाज के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल
Jaunpur News - फोटो--02म होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खूब अबीर, गुलाल व फूल उड़ाए गए। मुख्य अतिथि अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ए

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पक्का पोखरा स्थित निर्माणाधीन अग्रहरि धर्मशाला में अग्रहरि समाज की ओर से शुक्रवार की देरशाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खूब अबीर, गुलाल व फूल उड़ाए गए। मुख्य अतिथि अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि एवं विशिष्ट अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष सुगंध अग्रहरि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर गले मिले। इस दौरान बच्चों और महिलाओं ने राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकालकर सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने कहा कि होली मिलन समारोह से लोगों में प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा की भावना जागृत होती है। अग्रहरि समाज के अध्यक्ष शिम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर मनीष अग्रहरि, राज कुमार अग्रहरि भोनू, पप्पू अग्रहरि, विनोद अग्रहरि आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।