Jaunpur Panchayat Head Asha Devi Faces No-Confidence Motion Amid High Security अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुरू हुई बैठक, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJaunpur Panchayat Head Asha Devi Faces No-Confidence Motion Amid High Security

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुरू हुई बैठक

Jaunpur News - जौनपुर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख आशा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक शुरू हो गई है। बीडीसी सदस्य बैठक में शामिल होने के लिए लाइन में लगे हैं। सुरक्षा कारणों से कई थानों की फोर्स तैनात की गई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 16 April 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुरू हुई बैठक

बदलापुर। जौनपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख आशा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक शुरू हो गयी। सुबह से ही बीडीसी लाइन लगाकर बैठक कक्ष में पहुंच गए। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स और पांच सीओ को तैनात किया गया है। ब्लाक मुख्यालय से होकर जाने वाले रास्ते को दो किलोमीटर पहले से ही डायवर्ट कर दिया गया है।

वार्ड नंबर 41 लच्छीपट्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित शर्मा पुत्र शोभनाथ ने 18 मार्च को जिलाधिकारी के समक्ष ब्लॉक प्रमुख आशा देवी के खिलाफ आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर, निशान अंगूठा व शपथ पत्र के साथ अविश्वास प्रस्ताव हेतु पत्रक सौंपा था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने 16 अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालय पर अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निश्चित किया गया। आरओ एसडीएम योगिता सिंह मौके पर मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।