नव निर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव

मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में मुहम्मद फिरोज अहमद को अध्यक्ष और उमाशंकर यादव को मंत्री चुना गया। जबकि इसके पूर्व उपाध्यक्ष पद पर धम्म विरयो, उप मंत्री पद पर सैयद अली इमदाद जैदी, कोषाध्यक्ष पर अर्से आलम और ऑडिटर पद पर आफताब अहमद का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुके हैं। इस अवसर पर मुहम्मद खालिद, इनाम खान, अली अकरम एडवोकेट, प्रदीप पांडे, प्रभाकर राय, लल्लन सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।