दरगाह के चारों ओर अवैध निर्माण हटाने पर बवाल, पुलिस और भीड़ के बीच झड़प; 31 पुलिसकर्मी घायल
- अधिकारियों के अनुसार, दरगाह के ट्रस्टियों और स्थानीय लोगों ने खुद ही निर्माण हटाने पर सहमति जताई थी और मंगलवार रात 11 बजे तक मौके पर जमा भी हो गए थे।

महाराष्ट्र के नासिक जिले के काठे गली इलाके में मंगलवार रात उस समय तनाव फैल गया जब महानगरपालिका द्वारा एक पुराने दरगाह के चारों ओर बनाए गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान विरोध में जुटी भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें 31 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने और हल्का लाठीचार्ज करने पर मजबूर होना पड़ा।
दरअसल, यह कार्रवाई सैकड़ों साल पुरानी सतपीर दरगाह के चारों ओर बने अवैध ढांचे को हटाने के लिए की जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार, दरगाह के ट्रस्टियों और स्थानीय लोगों ने खुद ही निर्माण हटाने पर सहमति जताई थी और मंगलवार रात 11 बजे तक मौके पर जमा भी हो गए थे। इसी दौरान उस्मानिया चौक की ओर से एक भीड़ वहां पहुंच गई और माहौल बिगड़ने लगा।
भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू की, पुलिस ने की कार्रवाई
नासिक के उपायुक्त (DCP) किरण कुमार चव्हाण ने बताया, “जब ट्रस्टियों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में निर्माण हटाने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी अचानक भीड़ वहां पहुंची और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ किसी की नहीं सुन रही थी।”
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस और हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया। चव्हाण के अनुसार, “इस झड़प में 31 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं। अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भीड़ द्वारा उपयोग में लाए गए 57 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है।”
बुधवार तड़के शुरू हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई
बुधवार सुबह 5:30 बजे नगर निगम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से विध्वंस कार्य शुरू किया। अब तक लगभग 90 प्रतिशत अवैध निर्माण गिराया जा चुका है और मलबे को नगर निगम की गाड़ियों से हटाया जा रहा है।
क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
काठे गली इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक को भाभा नगर की ओर मोड़ा गया है। गौरतलब है कि नासिक महानगरपालिका ने पहले ही इस अवैध ढांचे को हटाने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन संवेदनशील बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।