अब पूरी उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे बोर्ड परीक्षार्थी
रांची, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अब अपनी उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन देख सकेंगे। यदि छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति...

रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी, जो अपने मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है, वे अपनी उत्तर पुस्तिका खुद देख सकेंगे। वे मूल्यांकनकर्त्ता द्वारा दिए गए अंक का आकलन कर सकते हैं और यदि वे संतुष्ट नहीं हैं तो वे आगे पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई ने इस वर्ष से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षार्थियों को पूरी उत्तरपुस्तिका दिखाने के लिए दिशा-निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे कॉपी देखने के लिए एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वे विषयवार उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे। इसके लिए सिर्फ पांच दिन का समय दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। साथ ही शुल्क भी देना होगा। प्रति विषय 500 रुपए शुल्क देना होगा।
छात्र अगर चाहें तो वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति भी ले सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर छात्रों को उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी मिल जाएगी। इसके लिए 10वीं के छात्रों को प्रति विषय 700 और 12वीं के छात्रों को प्रति विषय 500 रुपए शुल्क के तौर पर देने होंगे।
फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्व में भी ऐसा प्रावधान था, लेकिन तब विद्यार्थियों को प्रति प्रश्न शुल्क देने होते थे, जिसके बाद उन्हें उतने ही प्रश्नों का मूल्यांकन की डिटेल दी जाती थी। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में कई जगहों पर विद्यार्थियों ने मूल्यांकन को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब वह उत्तरवार अंक देख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।