New Parks to be Developed in Siddharthnagar Municipality for Urban Residents विस्तारित क्षेत्र का होगा शहरीकरण, हर वार्ड का होगा अपना पार्क, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsNew Parks to be Developed in Siddharthnagar Municipality for Urban Residents

विस्तारित क्षेत्र का होगा शहरीकरण, हर वार्ड का होगा अपना पार्क

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में छोटे-छोटे पार्क बनाए जाएंगे। हर वार्ड के लिए एक पार्क होगा जिसमें बच्चों के खेलने के साधन भी होंगे। नगर पालिका प्रशासन जमीनों का सर्वे कर पार्कों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 16 April 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
विस्तारित क्षेत्र का होगा शहरीकरण, हर वार्ड का होगा अपना पार्क

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शहर की नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में पार्क बनाए जाएंगे। पार्क भले ही बड़े न हों पर हर वार्ड का अपना पार्क होगा। पार्क में बच्चों की मस्ती के साधन भी उपलब्ध रहेंगे। नगर पालिका प्रशासन जमीनों के चिन्हांकन के लिए सर्वे कराने जा रही है।

नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में ग्रामीण आबादी आई है उसे शहरीकरण का रूप देने के लिए नाली, पानी, सड़क आदि की व्यवस्था तो हो ही रही है वहां पर पालिका प्रशासन बड़े न सही छोटे छोटे पार्क भी बनाएगी। दरअसल विस्तारित क्षेत्र काफी बड़ा है। अगर देखा जाए तो पुरानी नगर पालिका से कहीं ज्यादा वहां की आबादी है। पुराने नगर पालिका क्षेत्र में दो बड़े पार्क एक वन विभाग दूसरा उद्यान का है। इसके अलावा कुछ छोटे पार्क भी डेवलप हैं। अब पुराने पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि नहीं है। विस्तारित क्षेत्र में जीएस लैंड की कमी नहीं है इसलिए पालिका प्रशासन वहां के वार्डों में पार्क बनवाने जा रहा है। पालिका प्रशासन का कहना है कि पार्क बनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि उस क्षेत्र के लोग सुबह शाम एक स्थान पर इकठ्ठा हो सकेंगे। वहां पर व्यायाम कर स्वास्थ लाभ लेंगे। बच्चों के लिए झूला आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विस्तारित क्षेत्र का विकास करना और वहां के लोगों को हर प्रकार की सुविधा देना पालिका प्रशासन की प्राथमिकता है। नए क्षेत्र में पार्क बनाने के लिए जल्द ही सर्वे का काम पूरा कर पार्क का निर्माण कराया जाएगा।

गोविंद माधव, अध्यक्ष नगर पालिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।