Jaunpur Traders Demand Better Facilities at Agricultural Market पेयजल और शौचालय के लिए आढ़ियों ने दिया ज्ञापन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJaunpur Traders Demand Better Facilities at Agricultural Market

पेयजल और शौचालय के लिए आढ़ियों ने दिया ज्ञापन

Jaunpur News - जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। कृषि उत्पादन मंडी समिति जौनपुर के बैनर तले मंडी के आढ़तियों

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
पेयजल और शौचालय के लिए आढ़ियों ने दिया ज्ञापन

जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। कृषि उत्पादन मंडी समिति जौनपुर के बैनर तले मंडी के आढ़तियों और कारोबारियों ने शनिवार को सभापति से मिलकर ज्ञापन दिया। एक दर्जन की संख्या में पहुंचे आढ़तियों ने कहा कि मंडी से इतना राजस्व जाता है, लेकिन वहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। न तो पेयजल का इंतजाम है और न ही शौचालय ही है। यहां आने वालों को परेशान होना पड़ता है। आढ़तियों ने कहा कि सी श्रेणी की दुकानों की संख्या 65 और बी श्रेणी की दुकानों की संख्या मात्र 10 है। जबकि लाइसेंसधारी आढ़तियों की संख्या 500 से अधिक है। ऐसे में कम से कम 100 दुकानों का निर्माण शीघ्र कराया जाना चाहिए।

पीने के लिए पानी का इंतजाम नहीं है। खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत करायी जानी चाहिए। 10 नए हैंडपंप लगें तो यहां की स्थिति में कुछ सुधार होगा। जल संचयन के लिए भी ठोस प्रबंध होने चाहिए। मंडी परिसर में बने शौचालय को चालू किया जाए, टूटी सड़कों की मरम्मत कराकर आढ़तियों और यहां आने वाले वाहनों के चालकों, मालिकों को राहत दिलायी जाए। मांग किया किया कि मंडी परिसर में व्यापारियों का कारोबार रात में होने के कारण आना जाना लगता है। अंदर अंधेरा होने के कारण व्यापार प्रभावित होता है। यहां के चौराहों और तिराहों पर हाईमास्ट लाइट का इंतजाम किया जाए। सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध हो। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष राजमणि यादव, महामंत्री महेंद्र सोनकर सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।