Jewelry Worth Rs 2 5 Lakh Looted from Businessman in Mungra Badshahpur Found After 3 Days in Kolhapur टेंपो सवार युवकों ने व्यापारी को लूटा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJewelry Worth Rs 2 5 Lakh Looted from Businessman in Mungra Badshahpur Found After 3 Days in Kolhapur

टेंपो सवार युवकों ने व्यापारी को लूटा

Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में पांडेयपुर निवासी एक सराफा व्यवसायी से टेम्पो सवार युवकों ने करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। व्यवसायी श्यामजी सोनी को तीन दिन बाद महाराष्ट्र के मिराज स्टेशन पर खोज लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 Aug 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
टेंपो सवार युवकों ने व्यापारी को लूटा

मुंगराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी एक सराफा व्यवसायी से टेम्पो सवार युवकों ने करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लूट लिया। तीन दिन बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के मिराज स्टेशन पर व्यवसायी काफी खोजबीन करने पर मिला। व्यवसायी श्यामजी सोनी की हसनपुर (पांडेयपुर) में सराफा की एक दुकान है। घर वालों के अनुसार वह 17 अगस्त को प्रयागराज गए थे। प्रयागराज पहुंचकर सोने चांदी के सामान खरीद कर वह वापस घर लौटने के लिए सिविल लाइंस रोडवेज परिसर में बस पकड़ने पहुंचे। उस दौरान बसों में काफी भीड़ दिखी। इसी दौरान एक टेम्पो में कुछ युवक पहले से ही सवार थे और पूछने पर बताया कि यह टेम्पो बादशाहपुर चल रहा है। इतना सुनते ही श्यामजी सोनी भी अपने घर जल्द पहुंचने के लिए टेंपो में सवार हो गए। थोड़ी दूर जाने पर टेम्पो सवार युवकों ने एक चाय की दुकान पर रोककर चाय पीने लगे और श्यामजी की ओर भी एक चाय बढ़ा दी। श्यामजी के मुताबिक चाय पीते ही वह बेहोश हो गए और टेम्पो सवार बदमाश युवकों ने जेवरात से भरा का बैग छीन लिया। उन्होने कीमत करीब ढाई लाख बताया। कहा कि बदमाशों ने किसी ट्रेन में बैठा दिया। वह कोल्हापुर से तीन स्टेशन पहले मिराज स्टेशन पहुंच गए। जहां से किसी के मोबाइल से घर पर बात की। जब परिजनों को पता चला तब लेने गए। थाना प्रभारी संतोष पाठक का कहना है कि परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। आज व्यवसाई की सकुशल वापसी की जानकारी परिजनों ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।