सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी
Jaunpur News - 0 मरीज जिला अस्पताल जाने को विवशने को विवश बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से जरूरतमंद मरीज

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से जरूरतमंद मरीज परेशान हो रहे हैं। सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया व सर्जन नहीं हैं। जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सीएचसी में प्रतिदिन चार से पांच सौ मरीजों को ओपीडी में देखा जाता है। लेकिन सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, सर्जन के न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चार वर्ष पहले तैनात रहे बाल रोग विशेषज्ञ डा. विकास सिंह ने त्यागपत्र देकर अपना निजी नर्सिंग होम चला रहे हैं। तीन वर्ष पहले तैनात रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा सर्जन डा. अतुल विश्वकर्मा ने भी त्यागपत्र दे दिया। जिला मुख्यालय पर अपना निजी नर्सिंग होम चला रहे हैं। संदीप दुबे, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र शर्मा, मनोज सिंह का आरोप है कि जब भी कोई छोटा बच्चा बीमार होता है तो उसे सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। सीएचसी में 15 से 20 किमी दूर के मरीज आते हैं। लेकिन उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ता है। इस संबंध अधीक्षक डा. संजय कुमार दुबे ने कहा कि सामान्य रूप से बीमार बच्चों का उपचार किया जाता है। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए सीएमओ को कई बार पत्र भेजा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।