जमीन विवाद में जमकर मारपीट, चार पर मुकदमा
Jaunpur News - थानागद्दी के मई गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित गोरखनाथ यादव ने पुलिस में चार आरोपियों के खिलाफ शिकायत...

थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मई (भेड़हा) गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित गोरखनाथ यादव पुत्र हरिनाथ यादव ने बताया 18 मई की सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव, अखिलेश यादव और शिवपूजन यादव डंडा लेकर उनके दरवाजे पर आ धमके और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हमला बोल दिया।
गोरखनाथ ने बताया कि जान बचाने के लिए जब वह घर में भागे तो आरोपी वहां भी घुस गए और उन्हें, उनकी पत्नी रेनू यादव और बेटे शुभम यादव को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया। शोर सुनकर बेटी सुमन यादव, राकेश यादव, रामकुमार समेत गांव के अन्य लोग पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए केराकत पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।