Mahavir Jayanti Celebrations in Jaunpur Honoring Youth and Promoting Health Awareness महावीर जयंती पर सांसद ने स्वयं सेवकों को किया सम्मानित, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMahavir Jayanti Celebrations in Jaunpur Honoring Youth and Promoting Health Awareness

महावीर जयंती पर सांसद ने स्वयं सेवकों को किया सम्मानित

Jaunpur News - फोटो 10सद ने सम्मानित किया। स्वास्थ के प्रति जागरुकता का भी कार्यक्रम था। मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 11 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
महावीर जयंती पर सांसद ने स्वयं सेवकों को किया सम्मानित

जौनपुर,संवाददाता । जिले में अलग अलग स्थान पर महावीर जयंती गुरुवार को मनायी गयी। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को सांसद ने सम्मानित किया। स्वास्थ के प्रति जागरुकता का भी कार्यक्रम था। मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके युग में थे। वे सामाजिक समरसता, सहिष्णुता एवं संतुलित जीवनशैली के प्रतीक हैं। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय-युवाओं की बुनियादी आवश्यकता हैं। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। प्राचार्य ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन-दर्शन सत्य, अहिंसा, त्याग एवं सेवा जैसे सार्वकालिक मूल्यों का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है। संगोष्ठी के दौरान महावीर जयंती के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयामों पर विद्वानों ने विचार-विमर्श किया। डॉ. जीवन यादव, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. अमित जायसवाल एवं अन्य विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य एवं रोग-निवारण विषयों व्याख्यान प्रस्तुत किए। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।

धूमधाम से मनायी गयी जयंती

खेतासराय। महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेदरही मेंं गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने भगवान महावीर के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने को कहा। प्रबंधक देवप्रिय मुनि ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे। उन्होंने दुनिया को सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश दिया। इससे पहले महावीर स्वामी का अभिषेक कर पूजन किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य रोशनलाल, अजय कुमार राजभर, विवेक कुमार सिंह, ममता राजभर, उमा देवी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।