Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMunicipality Approves 1 77 Crore for Development Projects in Badlapur
विकास के काम के लिए पैसा अवमुक्त
Jaunpur News - बदलापुर नगर पंचायत के विकास के लिए 1 करोड़ 77 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। पहली किस्त 44 लाख 78 हजार रुपये जारी की गई है। इसमें ओपन जिम, पार्क, पुस्तकालय भवन और दुकानों का निर्माण शामिल है। नगर...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 1 April 2025 03:05 AM

बदलापुर। नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास के लिए एक करोड़ 77 लाख स्वीकृत हुआ है। जिसकी पहली किस्त 44 लाख 78 हजार रुपए अवमुक्त हो गयी है। नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर आठ भलुआही व वार्ड नंबर 15 में ओपन जिम का निर्माण, सरोखनपुर गांव स्थित तालाब के बगल पार्क का निर्माण, भलुआही में पुस्तकालय भवन निर्माण, महराजगंज रोड पर दुकान व बाउंड्री का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि 44 लाख 78 हजार रुपए आ चुका है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।