Srishti Mishra Achieves 95th Rank in UPSC 2023 Secures UP Cadre Amid Family s Joy जौनपुर की बेटी सृष्टि को मिला यूपी कैडर, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSrishti Mishra Achieves 95th Rank in UPSC 2023 Secures UP Cadre Amid Family s Joy

जौनपुर की बेटी सृष्टि को मिला यूपी कैडर

Jaunpur News - फोटो 08न बढ़ाने वाली बेटी सृष्टि मिश्रा को यूपी कैडर मिल गया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी छा गयी। उनके गांव में जहां पर उनके चाचा अपने परिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 17 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
जौनपुर की बेटी सृष्टि को मिला यूपी कैडर

जौनपुर। पिता के विदेश में रहने के बावजूद मौसी के घर रहकर यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 95वीं रैंक हासिल कर जौनपुर का मान बढ़ाने वाली बेटी सृष्टि मिश्रा को यूपी कैडर मिल गया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी छा गयी। उनके गांव में जहां पर उनके चाचा अपने परिवार के साथ रहते हैं वहां पर भी खुशी का माहौल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चयनित आईपीएस अधिकारियों को कैडर दिया है। इसी क्रम में अफसर बिटिया सृष्टि मिश्रा को भी होम कैडर यानी यूपी कैडर दिया गया है। सृष्टि के चाचा प्रशांत मिश्र बताते हैं कि उनके पिता चाहते थे कि सृष्टि मिश्रा सिविल सर्विसेज की तैयारी करे। पिता की इच्छा को सर्वमान्य मानकर उन्होंने न सिर्फ कड़ी मेहनत की बल्कि पिता के सपनों को भी साकार कर दिखाया। सरपतहां क्षेत्र के पिपरौल गांव की मूल निवासी सृष्टि मिश्रा ने अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की। पिता आदर्श मिश्रा की पोस्टिंग विदेश मंत्रालय में है। मां बबिता मिश्रा हाउसवाइफ हैं। बाबा कपिलदेव मिश्र वकील हैं। गांव में चाचा प्रशांत मिश्र के परिवार के साथ बाबा रहते हैं। यूपीएससी की तैयारी उन्होंने फरीदाबाद में अपनी मौसी सुनीता पांडेय के साथ रहकर करती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।