Suspicious Death of Woman Leads to Dowry Harassment and Murder Charges Against In-Laws संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मुकदमा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSuspicious Death of Woman Leads to Dowry Harassment and Murder Charges Against In-Laws

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मुकदमा

Jaunpur News - संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत के मामले में, परिजनों ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को दहेज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मुकदमा

सुइथाकला। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में शनिवार को परिजनों ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के अशोकपुर खुर्द निवासी दीपक कुमार पत्नी सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। शव फंदे पर लटकते हुए पाया गया था। एक साल पहले शादी हुई थी। मृतका के पिता सुभाष निवासी अल्लीपुर कांपा थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर ने शनिवार को सरपतहां थाने पर तहरीर दिया कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी को गला दबाकर मारा गया फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।

पुलिस ने छह लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। 15 लोगों का किया चालान गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी एसओ संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुधौरा गांव के सर्वेश बिंद, विपिन बिंद, प्रिंश कुमार, झांसेपुर गांव के शिव प्रसाद, संगीता, मुकेश, लालमती देवी, गुड़िया, किशुनपुर गांव के अमन राजभर, शिवांशु, अब्दुलापुर के अजीत, विक्की, गोपालापुर के रामजीत को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।