Tragic Accident Two Friends Killed in Car-Bike Collision in Jaunpur कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Accident Two Friends Killed in Car-Bike Collision in Jaunpur

कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

Jaunpur News - फोटो 03 और 04 पुर बाजार के पास बुधवार की रात कार की चपेट में आने से बाईक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचन

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 18 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

जौनपुर,संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार के पास बुधवार की रात कार की चपेट में आने से बाईक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान की गई।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा गांव निवासी 38 वर्षीय प्रतीक गौतम बाइक से अपने मित्र मुडैला गांव निवासी 36 वर्षीय प्रवेश के साथ बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से खेतासराय थाना क्षेत्र के एदतमादपुर में अपने मित्र के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात करीब 11 बजे दोनों मित्र मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। करीब पौने बारह बजे जौनपुर शाहगंज मार्ग स्थित जपटापुर बाजार के समीप घर की तरफ मुड़ रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रही कार से टक्कर हो गई। घटना के बाद कार सवार लोग फरार हो गए। उधर, टक्कर लगने के बाद दोनों युवक बाइक समेत गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे। इस बीच आसपास के लोग जुट गए। मौके पर पीछे से आ रहे प्रवेश का भाई प्रवीण भी पहुंच गया। घटना के बाद भाग रहे वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहा। दोनों घायल युवको को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने गुरुवार को सरायख्वाजा पुलिस को तहरीर दी जिसमें आरोपी वाहन चालक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।