तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाल कर वेतन दिलाने की मांग
Jaunpur News - जौनपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें वर्ष 2000 से पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन आहरण पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करने...

जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को राजा श्री कृष्णदत्त इण्टर कालेज जौनपुर के सभागार में की गई। इसमें वर्ष 2000 के पूर्व नियुक्त तदर्थ सेवाओं को बहाल कराकर वेतन आहरित करने पर चर्चा की गई। जेडी कार्यालय वाराणसी में लंबित प्रकरणों को शिक्षकों के हित में निस्तारित कराने की रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सभी तदर्थ शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वाहन किया। कहा कि हम सभी तदर्थ शिक्षक वेतन आहरित करके विनियमित होंगे। लेकिन जेडी वाराणसी के नाकारात्मक सोच के कारण सभी साथियों को संघर्षरत होना पड़ रहा है। जबकि अन्य मण्डलों में हम सभी के समान शिक्षक कार्य करते हुए वेतन आहरित कर रहे हैं। जबकि तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के लिए उच्च न्यायालय की एकल पीठ, खण्ड पीठ एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा शिक्षकों को कार्य करने एवं वेतन भुगतान करने का स्पष्ट आदेश है। बावजूद इसके शासन और उच्च शिक्षा अधिकारियों द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है। जिसकी वजह से शिक्षकों को वेतन से वंचित किया जा रहा है। जेडी से न्याय की उम्मीद न होने के कारण शासन, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ एवं अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) प्रयागराज को इस आशय का पत्र दिया जाए। वर्तमान जेडी वाराणसी से हमें न्याय की उम्मीद नहीं है। इसलिए तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण के पत्रावलियों को किसी अन्य जेडी के यहां स्थानान्तरित कर दिया जाये। जिसका सभी शिक्षकों ने समर्थन किया। बैठक में रमाशंकर पाठक, विनय ओझा, राजीव सिंह, अनिल यादव, ओम प्रकाश सिंह, रविन्द्र मिश्र, संजय सिंह, राजेश पाण्डेय, अजय सिंह, वीरेंद्र यादव, डा. प्रीति उपाध्याय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।