सीनियर डीई ऑपरेटिंग कर रहे रेल चालकों का उत्पीड़न
Jhansi News - सीनियर डीई ऑपरेटिंग कर रहे रेल चालकों का उत्पीड़नपूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने डीआरएम कार्यालय में प्रदर्शन कर डीआरएम से की शिकायतेफोटो नम्बर 11 डीआरए

झांसी,संवाददाता। सीनियर डीई ऑपरेटिंग पर रेल चालकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मंगलवार प्रदर्शन कर डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने वार्ता की। प्रदीप जैन ने कहा कि रेल चालकों के परिजनों ने बताया कि पिछले 15 माह में अफसर ने 1800 से अधिक चार्जशीट जारी कर रेल चालकों का मानसिक व आर्थिक रूप से शोषण किया है। डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन डीआरएम कार्यालय पहुंचे व प्रदर्शन करते हुए सीनियर डीई के खिलाफ नारेबाजी की। कहा, रेल चालकों के परिवार सदस्यों ने बताया कि अफसर लगातार रेल चालकों का उत्पीड़न कर उन्हे चार्जशीट थमा कर मानसिक उत्पीड़न कर रहे है। इससे जहां रेल चालक परेशान है, बल्कि उनका पूरा परिवार बिखर रहा है। उक्त परेशान रेल चालकों के परिवार के साथ प्रदीप जैन ने प्रदर्शन किया। वहीं डीआरएम से मुलाकात कर रेल चालकों को दर्द बताया। उन्होंने कहा कि रेल चालक को तनाव मुक्त रखने के आदेश रेलवे बोर्ड ने दिए है, बावजूद अफसर आदेशों की अवहेलना कर रेल चालकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे है। रेल चालकों से लोको इंस्पेक्टर का काम ले रहे है। इससे रेल चालकों के काम का बोझ बढ़ रहा है। प्रदीन जैन ने बताया कि डीआरएम ने समस्या को सुनकर त्वरित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, अखिलेश गुरुदेव, अनिल रिछारिया, अमित करोसिया, शैलेन्द्र वर्मा शीलू, अमीर चन्द्र आर्य, आर डी फौजी सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।