Job opportunity for UP youth in Germany Israel and Japan salary in lakhs applications sought यूपी के युवाओं को जर्मनी, इजराइल और जापान में नौकरी का मौका, लाखों में सैलरी, मांगे गए आवदेन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Job opportunity for UP youth in Germany Israel and Japan salary in lakhs applications sought

यूपी के युवाओं को जर्मनी, इजराइल और जापान में नौकरी का मौका, लाखों में सैलरी, मांगे गए आवदेन

  • यूपी के युवाओं को जर्मनी, इजराइल और जापान में नौकरी का मौका मिला है। प्रदेश के सेवायोजना कार्यालय ने आवेदन मांगे हैं। इसमें महिलाओं की वैकेंसी सबसे ज्यादा है। चयनित होने वालों की मासिक सैलरी एक लाख रुपये प्रति महीने से ज्यादा देने का दावा किया जा रहा है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगर। तरुण पालThu, 27 Feb 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के युवाओं को जर्मनी, इजराइल और जापान में नौकरी का मौका, लाखों में सैलरी, मांगे गए आवदेन

यूपी में अब युवाओं को सरकार विदेशों में भी नौकरी का अवसर दे रही हैं। जर्मनी, जापान और इजराइल के लिए सेवायोजना कार्यालय ने आवेदन मांगे हैं। इसमें महिलाओं की वैकेंसी सबसे ज्यादा है। इन तीन देशों में नौकरी पर चयनित होने वालों की मासिक सैलरी एक लाख रुपये प्रति महीने से ज्यादा देने का दावा किया जा रहा है।

जर्मनी, जापान और इजराइल ने भारत से करार किया है, जिसके बाद देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों से इन देशों में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए है। इसमें नर्स, केयर टेकर और डिलीवरी बाय सहित कई पदों पर नौकरी के लिए भारतीय युवाओं को आफर है। आवेदन करने वाले युवाओं को अंग्रेजी के साथ संबंधित देश की भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए रोजगार संगम डाटा यूपीडाटजीओवीडाटइन पर लागइन कर आवेदन किया जाएगा। आवेदन कम मिलने पर अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हुई है।

सप्ताह में पांच दिन ही काम, आठ घंटे की वर्किंग

जर्मनी के लिए नर्सिंग डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग, जीएनएम की डिग्री के साथ एक साल का अनुभव मांगा गया है। वहां 250 पद खाली है। 20 से 40 साल के युवा आवेदन करेंगे। सप्ताह में पांच दिन ही नौकरी करनी है। प्रतिएक दिन आठ घंटे नौकरी करनी होगी। वेतन 2.30 लाख रुपये प्रति महीना है। वहीं, जापान के लिए 50 युवाओं की जरूरत है। इसमें केयर टेकर और डिलीवरी बाय के लिए 20 से 27 वर्ष की आयु सीमा है। यहां 1.17 लाख रुपये वेतन दिया जाएगा। इजराइल के लिए पांच हजार युवाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 90 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हे। 45 वर्ष तक का युवा आवेदन कर सकता है। इन्हें 1.32 लाख रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी।

युवा कार्यालय पहुंचकर या ऑनलाइन आवेदन कर सकते

जिला सेवायोजन अधिकारी पारूल सिंगल ने बताया कि जर्मनी, जापान और इजराइल देशों के लिए युवाओं को नौकरी का अवसर भारत सरकार दे रही है। तीनों देशों से करार के बाद 5500 पदों की वैकेंसी है। इसके तहत मुजफ्फरनगर के युवाओं को भी मौका दिया गया है। इसके लिए योग्यतानुसार युवा कार्यालय पहुंचकर या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।