कोतवाली का निरीक्षण कर जांचे अभिलेख
Kannauj News - गुरसहायगंज में सीओ सदर कमलेश कुमार ने कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शस्त्र खोलने और...

गुरसहायगंज, संवाददाता।सीओ सदर ने कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया। अभिलेखों का निरीक्षण करने के साथ ही कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ सदर कमलेश कुमार ने कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिसमें थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी बैरिक, आवास थाना एवं शस्त्रों को चेक किया। उप निरीक्षक व कॉन्स्टेबल से शस्त्र खोलना व बंद कराने का अभ्यास कराया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों को बारीकी से निरीक्षण करके सुधार व रखरखाव बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। हल्का उपनिरीक्षक को बीट के सिपाहियों को अपनी बीट में भ्रमणशील रहने के साथ ही अपराधी व सामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि जमीन के छोटे मामलों को भी गंभीरता से लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।